Crime News | सहेली के बर्थडे के लिए घर से बाहर निकली और घटी भयानक घटना, 3 नाबालिग लड़कियों को पुणे से मुक्त कराया गया 

चंद्रपुर (Chandrapur News) : Crime News | स्थानीय क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने  वरोरा तालुका से अपहृत तीन नाबालिग लड़कियों को पुणे (Pune) से मुक्त करा लिया है। इस मामले में चार आरोपियों (Crime News) को पकड़ने में पुलिस (Police) को कामयाबी मिली है।

 

मिली जानकारी के अनुसार 27 सितंबर को वरोरा पुलिस स्टेशन (Warora Police Station) की सीमा की दो नाबालिग लड़कियां (Minor Girl) सहेली के जन्मदिन की बात बताकर सुबह  के वक़्त घर से निकली थी ।  शाम तक वापस घर नहीं आने पर लड़कियों के माता-पिता और अन्य रिश्तेदारों ने लड़कियों को हर तरफ ढूंढा लेकिन उसका कही पता नहीं चला।  इतना ही नहीं उसके किसी दोस्त और परिचितों को इसकी जानकारी नहीं थी।  परिचितों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं होने के कारण लड़कियों का पता नहीं चल पाया।  आख़िरकार परिवार वालों ने वरोरा (Warora) में 28 सितंबर को लड़कियों को अज्ञात लोगों दवारा बहला-फुसलाकर लेकर भाग जाने की शिकायत दर्ज कराई।

वरोरा पुलिस (Warora Police) ने तत्काल केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।  इन दोनों लड़कियों की उम्र 15 वर्ष से कम होने की वजह से इस मामले पर गंभीरता से ध्यान देते हुए पुलिस सुप्रीटेंडेंट (police superintendent) ने स्थानीय क्राइम ब्रांच के पुलिस इंस्पेक्टर बालासाहेब खाड़े (Police Inspector Balasaheb Khade) को तत्काल इस मामले में कार्रवाई करने का आदेश दिया।

सीनियर के निर्देश पर पुलिस इंस्पेक्टर खाड़े ने तत्काल सहायक पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र बोबड़े (Assistant Police Inspector Jitendra Bobde), पुलिस सब इंस्पेक्टर संदीप कापड़े (Police Sub Inspector Sandeep Kapde), सचिन गदादे (Sachin Gadade), अतुल कावले (Atul Kawale) के नेतृत्व में चार टीम तैयार कर तलाशी मुहीम शुरू की।  टीम ने घटनास्थल पर जाकर अपराध की विस्तार से जानकारी प्राप्त की।  मिली जानकारी के आधार पर इन लड़कियों के संपर्क में रहने वाले यवतमाल जिले के रालेगांव के कुछ लड़कों का पता चला ।  इसके अनुसार स्थानीय क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की तीन टीम तत्काल रालेगांव में जांच के लिए रवाना हुई।  यहां पहुंचने पर पता चला कि बाबुलगांव पुलिस स्टेशन (Babulgaon Police Station) में एक लड़की के उसी दिन 27 सितंबर को अपहरण होने की शिकायत दर्ज कराई गई है।  वरोरा पुलिस स्टेशन की सीमा और बाबुलगांव पुलिस स्टेशन की सीमा में एक ही दिन घटी घटना से पुलिस को उनके अपहरण का अंदेशा हुआ।

दोनों ही जगह पर घटना के पीछे एक गिरोह के होने का संदेह होने पर पुलिस ने अपनी जांच तेज़ की।  इस  दौरान पुलिस (Police) को 29 सितंबर को उन्हें वर्धा रेलवे स्टेशन में देखे जाने की जानकारी मिली।  इसे लेकर अधिक जानकारी जुताई गई तो पता चला कि पीड़ित लड़की और उन्हें  लेकर जाने वाले लड़के  रांजणगांव के है ।  पुणे पुलिस (Pune Police) ने इस घटना की जानकारी सीनियर्स को देकर उनकी मदद से जाल बिछाया और कार्रवाई की। इस मामले में तीन अपहृत लड़कियों और उनके साथ 4 संदिग्ध लड़कों रोहित गोपाल संगीले (Rohit Gopal Sangele) (उम्र 20 ), शुभम संजय मानेकर (Shubham Sanjay Manekar) (उम्र 22 ), प्रमोद मोतीबाबा सोनवणे (Pramod Motibaba Sonawane) (उम्र 22 ) और  प्रक्षिक विलास भोयर (Prakshak Vilas Bhoyar) (उम्र 23, सभी नि – रालेगांव, जिला – यवतमाल ) को कब्जे में लेकर चंद्रपुर लाया गया है।  आगे की कार्रवाई जारी है।

यह सफल कार्रवाई चंद्रपुर के पुलिस सुप्रीटेंडेंट अरविंद सालवे, अपर पुलिस सुप्रीटेंडेंट अतुल कुलकर्णी के मार्गदर्शन में   पुलिस इंस्पेक्टर खाड़े ने तत्काल सहायक पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र बोबड़े, पुलिस सब इंस्पेक्टर संदीप कापड़े , सचिन गदादे, अतुल कावले, पुलिस हवलदार धनराज कारकाडे, स्वामीदास चालेकर, पुलिसकर्मी शिगजानन नागरे, पुलिसकर्मी प्रशांत नागोसे, संदीप मुले और पुलिसकर्मी दिनेश अराडे में की।

 

Pune Crime | विवाह समारोह में अड़चन पैदा करने की धमकी देकर लोगों को लूटने वाले पीपीएल कंपनी पर एक्सटॉरशन का केस दज्र