Crime in Wardha | वर्धा जिला के हिंगणघाट में पुलिस पर फायरिंग

वर्धा (Wardha News) – वर्धा (Crime in Wardha) के नंदोरी चौक में दो अज्ञात गुंडों ने बुधवार रात पुलिस जमादार धोटे (Police Jamadar Dhote) को गोली मारने (Firing) की कोशिश की। गनीमत रही कि गोली (Crime in Wardha) लगने से वह बाल-बाल बच गया।

पुलिस (Police) गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे गुंडों की तलाश कर रही थी कि हिंगणघाट (Hinganghat) से चार किलोमीटर दूर येनोरा गांव में दो अज्ञात युवक संदिग्ध हालत होने की जानकारी पुलिस को मिली।

पुलिस गुंडों की तलाश में यनोरा गांव आई थी। पुलिस का कहना है कि गुंडों ने उन पर गोली चलाने की कोशिश की। सौभाग्य से, कोई भी घायल नहीं हुआ।

बदमाश बाइक को वहीं छोड़कर खेत से सड़क की ओर भाग गए। दोनों एक दूसरे के विपरीत दिशा में दौड़े। आरोपी (Criminal) को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है।

 

 

—————————————————————————————————————————-

 

Anti Corruption Trap | रिश्वत लेते महिला शिक्षा अधिकारी डॉ.वैशाली झनकर को ACB ने किया गिरफ्तार

नासिक (Nashik News) – Anti Corruption Trap | वैशाली झनकर (Vaishali Jhankar) को भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (ACB) द्वारा करने से शहर में हड़कंप मच गया है। दरसअल शिक्षण संस्था चालक (educational institution) से मंजुरी के लिए  8 लाख रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते नासिक के शिक्षा अधिकारी वैशाली झनकर को एसीबी (Anti Corruption Trap) ने गिरफ्तार (Arrest) किया है। आज ही उन्होंने एक वकील के माध्यम से अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया था।

 

Pune Crime | कोंढवा में युवक पर कोयते से जानलेवा हमला; इलाज के दौरान मौत

Suicide | दुखद ! 10 साल की बच्ची हुई अनाथ; पत्नी की आत्महत्या के बाद पति ने भी दी जान