Crime | मेडिकल में एडमिशन दिलाने के नाम पर डॉक्टर को लगाया 4 लाख का चूना

मुंबई : साले को मेडिकल में प्रवेश (Crime) दिलाने के नाम पर जे.जे अस्पताल (JJ Hospital) के 43 वर्षीय एनेस्थेसियोलॉजिस्ट डॉक्टर (anesthesiologist doctor) से चार लाख की ठगी (Fraud) की गई। इस मामले में जेजे मार्ग पुलिस थाने (JJ Marg Police Station) में सोमवार को एफआईआर दर्ज किया (Crime) गया है।

 

शिकायतकर्ता जेजे अस्पताल के होस्टल में रहते हैं। महामारी में जीटी अस्पताल में काम करते हुए वहां की एक निजी संस्था के मनीष मारुती सालसकर (Manish Maruti Salaskar) (उम्र 45) से पहचान हुई। उस समय उसने बीड में रहनेवाले साले का मेडिकल में प्रवेश दिलाने के लिए सालसकर से पूछा। तब उसने जलगांव (Jalgaon) के मेडिकल कॉलेज (Medical college) में प्रवेश दिलाने के लिए 4 लाख रुपये भरने को कहा। उसने पैसे भर दिए।

उसके बाद संबंधित कॉलेज में प्रवेश की अंतिम तारीख खत्म होने के बाद एडमिशन न मिलने का संदेह हुआ। पैसे वापस देने को कहा। उसके बाद सालसकर इधर-उधर की बाते करने लगा। तब डॉक्टर ने जेजे मार्ग पुलिस थाने (JJ Marg Police Station) में जाकर शिकायत दी।

 

मनीष सालसकर (Manish Salaskar) की ओर से तसल्ली मिलने वाले उत्तर न मिलने पर डॉक्टर को संदेह हुआ। इसमें ठगे जाने के बाद उन्होने जे जे मार्ग पुलिस थाने में जाकर शिकायत दी। उनकी शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर जांच शुरू की।

 

———————————————————————————————————–

 

Crime in Virar | बड़ी सोसाइटी की बिल्डिंग से नवजात को फेंका; विरार में क्रूरता की सारी हदें पार

विरार (Virar News) : Crime in Virar | नवजात बच्ची (newborn baby) को एक बड़ी सोसाइटी की बिल्डिंग से नीचे फेंकने की एक हैरान कर देने वाली घटना (Crime in Virar) सामने आई है। जब मामले की जानकारी संबंधित सोसाइटी (Crime in Virar) के कुछ अन्य निवासियों को हुई तो उन्होंने तुरंत बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उस मासूम बच्ची ने अंतिम सांस ली। इस संबंध में अर्नाला थाने (Arnala Police Station) में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस (Police) ने एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है और घटना की आगे की जांच की जा रही है।

 

Bribe | दूध व्यवसाय विकास अधिकारी 25 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार