Crime in Shirur | शिरूर में चौंकाने वाली घटना ! भूमि विवाद भाई ने की भाई की हत्या

शिरूर (Shirur News) – शिरूर (Crime in Shirur) तालुका के कवठे येमाई में भूमि विवाद में भाई ने भाई की हत्या (Murder) कर दी। मृतक का नाम राणू जाधव (Ranu Jadhav) ( 60 ) है। इस मामले में बेटा संतोष भाऊ जाधव (Santosh Bhau Jadhav) ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी बाबाजी रानु जाधव, पुष्पा बाबाजी जाधव व शितल रानु जाधव ( सभी नि. शितोळे वस्ती कवठे येमाई ता. शिरूर) को गिरफ्तार (Arrest) किया है।

संतोष जाधव (Santosh Jadhav) ने कहा कि रविवार सुबह 11 : 34 बजे मैं आंबेगाव तालुका के लोणी (loni) में इलाज के लिए गया था। इस दौरान मेरा दोस्त सागर मुलमुले ने मुझे फ़ोन किया। उसने कहा कि तुम्हारे चचेरे भाई बाबाजी, चचेरी बहन पुष्पा और चचेरी बहन शीतल तुम्हारे पिता और भाई जाधव को लकड़ी के डंडों से पीट रहे हैं। यह सुनते ही मैं हमारे घर पहुंचा। वहाँ, मेरे पिता सड़क के किनारे पड़े हुए थे।

बाद में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसकी जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया। इसका जिक्र शिकायत में किया गया है। आगे की जांच सहायक निरीक्षक संदीप कांबले (Sandeep Kamble) द्वारा की जा रही है।

 

————————————————————————————————————————-

 

Crime in Nagpur | नागपुर में अपराधी ने लगाया शातिर दिमाग, कमिश्नर का फर्जी अकाउंट बनाकर की पैसे की मांग

नागपुर (Nagpur News) – Crime in Nagpur | पिछले कुछ दिनों से अपराध शहर के रूप में नागपुर की पहचान दिन-ब-दिन काली होती जा रही है। नागपुर (Crime in Nagpur) शहर में लगातार तरह-तरह के संगीन अपराध सामने आ रहे हैं। यहां साइबर अपराधियों (cyber criminals) ने हद पार कर दी है। एक अज्ञात साइबर अपराधी ने तो नागपुर (Nagpur) के पुलिस (Police) आयुक्त के नाम से ही फर्जी फेसबुक अकाउंट (fake facebook account) बना लिया है और एक एनसीपी (NCP) नेता को ठगने की कोशिश की है।

 

Crime in Akola | 25 करोड़ से भरा बक्सा भेजने के नाम पर 56 लाख रुपए की धोखाधड़ी, FB के जरिए हुई थी दोस्ती