Crime in Satara | महाराष्ट्र के सातारा में प्रेम प्रकरण में हत्या 

फलटण (Phaltan News), 18 अगस्त : प्रेम प्रकरण में सातारा (Crime in Satara) जिले के जींति (तहसील – फलटण ) में जीजा का अपहरण कर हत्या (Murder) करने की घटना सामने आई है।  इस घटना (Crime in Satara) में शकील अकबर शेख (Shakeel Akbar Sheikh) (उम्र 21 वर्ष  ) की मौत हुई है।

 

इस मामले में पुलिस (Police) ने संदिग्ध साले मोन्या निंभोरे (monya nimbhore) (नि – साखरवाड़ी, तहसील.- फलटण ) को  कस्टडी में लिया है।  इंटर रिलिजन मैरिज करने की वजह से की गई हत्या (Murder) से फलटण तालुका में खलबली मच गई है।  डेढ़ साल पहले संदिग्ध मोन्या ने जीजा शकील शेख (Shakeel Sheikh) पर  जानलेवा हमला किया था।

शकील शेख ने डेढ़ साल पहले मोन्या निंभोरे की बहन को भगाकर शादी की थी।  दोनों के इंटर रिलिजन शादी करने की वजह से मोन्या के मन में इसे लेकर गुस्सा था।  शादी होने के बाद शकील और उसकी पत्नी जींति  के विकासनगर में रहते थे।  शादी के बाद 28 दिसंबर 2019 को मोन्या ने शकील पर तलवार से जानलेवा हमला (Attack) किया था।  लेकिन शकील बच गया था।  इसके बाद से मोन्या शकील की हत्या करने के लिए बेताब था।

16 अगस्त की दोपहर शकील और उसका दोस्त विकास रघुनाथ आवटे (Vikas Raghunath Awate) बाइक (एम एच 11 एस 4434 ) से  कपडे लाने के लिए रणवरे बस्ती गए थे।  वह कपड़ा लेकर वापस आ रहा था तभी रात 9 बजे शकील की बाइक को रोककर 4 से 5 लोगों ने उसका अपहरण कर लिया।  शकील के देर रात तक घर नहीं आने पर उसके परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की।  लेकिन वह नहीं मिला।  इसके बाद शकील की पत्नी ख़ुशी शकील शेख (उम्र 22 ) ने अपहरण की शिकायत दर्ज करा दी।  शकील का अपहरण (Kidnap) करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी।

पुलिस को मामले की जांच के दौरान शकील का शव फलटण के होल में मिला।  इसके बाद उपविभागीय पुलिस अधिकारी तानाजी बरडे (Sub Divisional Police Officer Tanaji Barde) व पुलिस इंस्पेक्टर नितिन सावंत (Police Inspector Nitin Sawant) ने घटनास्थल का दौरा किया।  घटनास्थल पर शकील का शव बुरी अवस्था में मिला।  उसे कीचड़ में डुबाकर मारा गया था।  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पुलिस ने संदेह के आधार पर मोन्या को कस्टडी (custody) में लिया है।  मोन्या आपराधिक प्रवृति का है।  उसके खिलाफ कई पुलिस स्टेशन में केस दर्ज है।

 

 

PMAY-Pune Corporation | प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मनपा पीपीपी के तहत घर उपलब्ध कराएगी, जाने

Police Inspector Transfer | पुणे के कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन में  सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर पद पर राजेंद्र मोहिते की नियुक्ति