Crime In Nashik | राष्ट्रीय सुरक्षा व्यवस्था में सेंधमारी, नासिक के करेंसी नोट प्रेस से 5 लाख के नोट गायब

नासिक (Nashik News) : ऑनलाइन टीम – (Crime In Nashik) भारत (India) में चलने वाले नोट (Notes) को छापने वाली टकसाल से 5 लाख रुपए गायब होने की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। देश की सर्वश्रेष्ठ सुरक्ष व्यवस्था (Security System) से युक्त करेंसी नोट प्रेस (currency note press) से हुई इस चोरी ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। इस मामले  में अब तक कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। बेहद सख्त सुरक्षा व्यवस्था (security system) के होते हुए नोट छापने वाली प्रेस से 5 लाख रुपए का कोई हिसाब नहीं मिलने से चिंता बढ़ गई है।

इस मुद्दे पर फिलहाल करेंसी नोट प्रेस (currency note press), प्रशासन (Administration) और पुलिस (Police) की ओर से फिलहाल कुछ नहीं कहा गया है। नासिक के करेंसी नोट प्रेस में भारत (India) में व्यवहार में लाए जाने वाले नोटों की छपाई (note printing) होती है। यहां साल में दो से ढ़ाई हजार मिलियन के मूल्य बराबर नोट छापे जाते हैं। इसलिए नासिक करेंसी प्रेस (Nashik Currency Press) में 24 घंटे अत्याधुनिक और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम होता है।

देश में जब नोटबंदी लगाई गई तो  इस प्रेस ने दिन-रात एक करके देश को नोटों की सप्लाई (note supply) की अहम जिम्मेदारी अच्छी तरह निभाई। तब भी सुरक्षा संंबंधी ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई। लेकिन, ऐसे कड़ी सुरक्षा से युक्त प्रेस में चोरी की घटना ने हड़कंप मचा दिया है।

नोटों की छपाई (note printing) के इस कारखाने से चलन वाले नोट (Notes) गायब होने को लेकर कुछ समय से गुप्तचर विभाग (intelligence department) की ओर से जांच का काम शुरू था।

 

लेकिन सोमवार को मुद्रण अधिकारी (printing officer) जब इस मुद्दे को लेकर  उपनगर के पुलिस थाने में पहुंचे तब यह प्रकरण सामने आया।

 

 

Maharashtra Crime | 26 करोड़ की वेल मछली का उल्टी पकड़ा, पांच लोग गिरफ्तार ; वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

 

Maharashtra | सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती से बाबा बंगाली ने की ठगी