Crime in Mumbai | मोदी सरकार की योजना के नाम पर 211 महिलाओं से 6 लाख 33 हजार रुपए की धोखाधड़ी

मुंबई (Mumbai News) – Crime in Mumbai | मोदी सरकार (Modi government) की महत्वाकांक्षी मुद्रा लोन योजना (Mudra Loan Scheme) के नाम पर 200 से ज्यादा महिलाओं से धोखाधड़ी (Fraud) का मामला सामने आया है। दो आरोपी महिला ने कळंब गांव में जाकर 211 महिलाओं के साथ कर्ज मिलने का लालच देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी (Crime in Mumbai) की है। आरोपियों ने महिलाओं को ऋण दिलाने की प्रक्रिया पूरी करने के नाम पर तीन-तीन हजार रुपये लिए। लेकिन, उसके बाद गांव में किसी को कर्ज नहीं मिला।

ठगी (Fraud) का अहसास होने पर संबंधित महिलाओं ने अर्नाळा सागरी थाने (Arnala Sagari Police Station) में मामला दर्ज कराया है। स्वयंजिता गोरक्ष (Swayamjita Goraksha) और राधिका ऊर्फ तेजल राठोड (Tejal Rathod) दोनों आरोपी महिला के नाम है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। आरोपी महिलाओं ने महिलाओं को ठगने के लिए केंद्र सरकार (central government) की मुद्रा ऋण योजना का व्यवस्थित रूप से इस्तेमाल किया। दरअसल केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं को व्यापार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए योजना शुरू की गई थी।

इसका फायदा उठाकर आरोपी महिलाओं ने अर्नाळा क्षेत्र के कळंब गांव में जाकर गांव की महिलाओं को मुद्रा लोन योजना (Mudra Loan Scheme) की जानकारी दी। आरोपियों ने ऋण योजना के तहत लोन पास होने के बहाने 3-3 हजार रुपए प्रोसेसिंग फीस के नाम पर लिए। इस दौरान 211 महिलाओं के साथ धोखाधड़ी (Fraud) की गयी। आरोपी महिलाओं ने गोवा की महिलाओं के विभिन्न दस्तावेजों की जेरोक्स कॉपी ली। आरोपियों ने महिलाओं से 3-3 हजार रुपए करके 6 लाख 33 हजार की ठगी कर ली।

 

इस मामले में ठगी के शिकार हुई महिलाओं ने अर्नाळा सागरी पुलिस थाने (Sagri Police Station) में संबंधित दो आरोपी महिलाओं के खिलाफ अपराध दर्ज कराई है। पुलिस (Police) ने फ़िलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आगे मामले की जांच की जा रही है।

 

 

Honey Trap Racket Pune | शॉकिंग! सेवानिवृत्त एयर फोर्स अधिकारी को हनी ट्रैप में फंसाकर लूटने की कोशिश; विमानतल पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

Maharashtra Crime | बोपदेव घाट में युवती पर चाकू से वार कर लूटपाट