Crime in Kolhapur | गुटखा नहीं देने पर युवक की सटकी, तलवार से दोस्त पर किया जानलेवा हमला

कोल्हापुर (Kolhapur News) : ऑनलाइन टीम – कोल्हापुर (Crime in Kolhapur) जिले के हातकणंगले के एक युवक ने गुटखा नहीं देने पर अपने दोस्त पर तलवार से हमला (Attack) कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस (Police) ने इस मामले में देर रात तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया है जबकि एक फरार है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

घायल 20 वर्षीय युवक का नाम कुणाल सुनील सावंत (Kunal Sunil Sawant) है। वह कबनूर के दत्तनगर इलाके का रहने वाला है। इसी बीच गुरुवार दोपहर कुणाल अपने घर के पास अपने मोबाइल पर गेम खेल रहा था। तभी आरोपी शुभम पट्टणकुडे (Shubham Pattankude) वहां आ गए। उसने कुणाल से गुटखा मांगा। लेकिन, कुणाल ने यह कहते हुए उसे गुटका देने से मना कर दिया कि मेरे पास एक ही गुटखा है। कुणाल के गुटखा देने से इंकार करने पर शुभम नाराज हो गया।

इसके बाद आरोपी शुभमनं सोन्या ऊर्फ संदीप पाटील (Sandeep Patil,  and ), सिद्धू (Sidhu) और शिवा शिंगे (Shiva Shinge) नाम के चार दोस्तों को फोन किया। सभी आरोपी अपनी-अपनी बाइक से मौके पर पहुंचे। इसके बाद शुभम ने आरोपी द्वारा लाई गई तलवार से कुणाल पर हमला (Attack) कर दिया। अन्य आरोपियों ने भी कुणाल को लात-घूंसों से मारने लगा। हमले में कुणाल गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही गिर गया। आरोपी शुभम और घायल कुणाल अच्छे दोस्त हैं।

कुणाल को गिरते देख आरोपी (Criminal) मौके से फरार हो गया। इसके बाद क्षेत्र के लोगों ने कुणाल को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

गुरुवार की देर रात पुलिस ने मुख्य आरोपी शुभम के साथ तीन आरोपियों सोन्या और सिद्धू को गिरफ्तार किया।

 

चौथा आरोपी शिवा शिंगे (shiva shinge) अभी भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

 

 

CM Uddhav Thackeray | भीड़ को रोकने के लिए नीति लाएं, मुख्यमंत्री ठाकरे ने की प्रधानमंत्री से मांग

Afghanistan | अफगानिस्तान में कवरेज के दौरान भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या