Crime in Buldhana | चाय मांगने पर बहू ने सास को दी सजा, बुलढाणा की बहू का अमानवीय कृत्य आया सामने

खामगांव : Crime in Buldhana | सास द्वारा बहू को प्रताड़ित (harassed) करने या  बहू द्वारा सास को प्रताड़ित करने की कई घटनाएं सामने आती हैं। ऐसा ही एक वाकया बुलढाणा (Buldhana) जिले के खामगांव में हुआ है। एक छोटे से कारण के लिए,  बहू ने अपनी मां समान सास एक जबरदस्त सजा दी है।। सिर्फ चाय मांगने के कारण  बहू ने अपनी सास का अपमान करते हुए उसके सिर पर डंडे से वार (Crime in Buldhana) किया है। इस हमले में सास का सिर फूट गया। (daughter in law beat mother in law) इस मामले में खामगांव के शिवाजीनगर थाने (Shivajinagar Police Station) में मामला दर्ज (FIR Lodged) किया गया है। पुलिस घटना की आगे जांच कर रही है।

घायल सास नाम कौशल्याबाई देशमुख है। सास पर हमला करने वाले आरोपी बहू का नाम रेखा नीलेश देशमुख है। घटना 1 सितंबर को सुबह करीब 11 बजे खामगांव के शिवाजी वेस इलाके की है। घायल कौशल्याबाई के बेटे गजानन देशमुख ने शिवाजीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

वास्तव में हुआ क्या?

77 वर्षीय कौशल्याबाई देशमुख ने 1 सितंबर को सुबह करीब 11 बजे  बहू रेखा से चाय के लिए कहा। इसी दौरान आरोपी  बहू रेखा चाय नहीं देने की बात कहकर गाली-गलौज करने लगी। गाली-गलौज क्यों करती हो? ऐसा सास ने पूछा तो  बहू ने सास के सिर पर पास में पड़े डंडे से वार किया। इस घटना में सास का सिर फूट गया है। सिर्फ चाय मांगने पर  बहू द्वारा दी गई इस अमानवीय सजा के बाद इलाके में खलबली मच गई है।

मां को बहू ने मारा, यह सुनकर बेटे गजानन देशमुख ने शिवाजीनगर थाने में जाकर अपनी भाभी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। गजानन देशमुख द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार शिवाजी नगर पुलिस ने घरेलू हिंसा समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस घटना की आगे जांच कर रही है।