CRIME: ट्रिपल तलाक का विरोध करने पर पति और सास-ससुर ने महिला को जिंदा जलाया

लखनऊ: समाचार ऑनलाइन- सरकार द्वारा बड़ी मुश्किलों का सामना करने के बाद हाल ही में ट्रिपल तलाक बिल पास करवा लिया गया है. यह बिल मुस्लिम महिलाओं को जीने की आजादी देने वाला महत्वपूर्ण कानून माना जा रहा है. इस कानून के तहत ट्रिपल तलाक देने वाले शौहर को जेल तक हो सकती है. इसके बावजूद तीन तलाक से जुड़े मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब एक और ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें तलाक के विरोध में आवाज उठाने पर पीड़िता को पति और ससुराल वालों ने मिलकर आग के हवाले कर दिया है.

यह मामला उत्तर प्रदेश में श्रावस्ती जिले के गदरा गाँव का है. यहाँ की 22 वर्षीय सईदा को उसके पति और ससुराल वालों ने बर्बरता पूर्वक जिंदा जला दिया है. क्योंकी उसने ट्रिपल तलाक दिए जाने की पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी थी. यह घटना शुक्रवार की देर शाम भिंगापुर थाना क्षेत्र में हुई है.

मुंबई में रह रहे पति ने फोन पर दिया था ट्रिपल तलाक

पीड़िता के पिता रमजान खान ने आरोप लगाया है कि उनके दामाद नफीस (26) ने 6 अगस्त को उनकी  बेटी सईदा को फोन पर ट्रिपल तालक दिया था. आरोपी पति मुंबई में काम करता है.

पहले पुलिस ने नही दायर की थी शिकायत

पीड़िता के पिता ने अपनी रिपोर्ट में लिखवाया है कि, इस तलाक के विरोध में पीड़िता सईदा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया और यह कह कर उसे घर भेज दिया कि पहले पति को मुंबई से लौटने दे. जब 15 अगस्त को नफीस गाँव आया,  तो पुलिस ने दंपति को बुलाकर  उनसे बात की. पुलिस ने सईदा को पति के साथ रहने ही रहने के लिए कहा.

पति ने पत्नी के बाल पकड़े और सास-ससुर ने किया आग के हवाले

घटना के बाद सईदा की बेटी फातिमा ने पुलिस को बताया है कि, “शुक्रवार की दोपहर, मेरे पिता नमाज अदा करने के बाद वापस लौटे और मेरी माँ से घर छोडकर जाने के लिए कहा. मेरे पिता ने कहा कि वे मेरी माँ को तलाक दे चुके हैं. इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया.”

मेरी नानी, दादाजी ने माचिस की तीली जलाकर माँ को आग के हवाले किया”

फातिमा ने दर्द भरी आवाज में बताया कि, “मेरे दादा अजीज़ुल्लाह, दादी हसीना और चाची गुड़िया व नादिरा आईं. पिता ने मेरी मां को उनके बालों से पकड़कर पटक दिया, मेरी चाची नादिरा और गुड़िया ने केरोसिन डाला और दादा अजीजुल्लाह और दादी हसीना ने एक माचिस की तीली जलाकर माँ को आग लगा दी.”

पीड़िता के भाई और पिता ने लगाई न्याय की गुहार

सईदा के भाई रफीक फातिमा को पुलिस के पास ले गए जहां उसने पूरी घटना सुनाई. पुलिस ने इस मामले में शनिवार को एफआईआर दर्ज की है.

हालांकि पिता व भाई का कहना है कि, आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. हम न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजे खटखटाएंगें.

पुलिस ने जाँच का भरोसा जताया; आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं

श्रावस्ती के एसपी, आशीष श्रीवास्तव ने उक्त मामले के बारे में बताया हा कि, “दहेज उत्पीड़न, हत्या और दहेज निषेध अधिनियम के आरोप में नफीस और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. ट्रिपल तालक के बारे में पीड़ित के पिता के आरोपों की जांच की जाएगी. साथ ही इस बात की गंभीरता से जाँच की जाएगी कि पीड़िता ने 6 अगस्त को पुलिस से संपर्क किया था, तो मामला दर्ज क्यों नहीं किया गया?”