अवैध शराब की भट्टी पर क्राइम ब्रांच का छापा

पिंपरी। सँवाददाता – होली त्योहार की पृष्ठभूमि पर अवैध धंधों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत पिंपरी चिंचवड़ पुलिस की क्राइम ब्रांच के यूनिट 4 की टीम ने हिंजवड़ी इलाके में अवैध रूप से शुरू एक शराब की भट्टी पर छापा मारा। माणगांव में मुला नदी के किनारे चल रही इस भट्टी को ध्वस्त करते हुए एक लाख 37 हजार 250 रुपये की हाथभट्टी शराब का स्टॉक नष्ट किया गया। इस मामले में चंदू देव्या जाधव (25, निवासी चांदेगांव, मुलशी, पुणे) को गिरफ्तार किया गया है।
क्राइम ब्रांच के यूनिट 4 के पुलिस निरीक्षक मोहन शिंदे ने इस छापेमारी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, मुलशी तालुका के माणगांव में मुला नदी के किनारे चांदेगांव रोड पर अवैध रूप से हाथभट्टी शराब का अड्डा शुरू रहने की जानकारी पुलिस को मिली थी। इसके अनुसार शिंदे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक अंबरीश देशमुख, कर्मचारी वासुदेव मुंडे, आदिनाथ मिसाल, धर्मराज आवटे, संजय गवारे, दादाभाऊ पवार, नारायण जाधव, शावरसिद्ध पांढरे, लक्ष्मण आढारी, मोहंमद नदाफ, सुरेश जायभाये, सुनील गुट्टे, गोविंद चव्हाण, प्रशांत सैद, धनाजी शिंदे, तुषार काले के समावेश वाली टीम ने वहां छापा मारा।यहां आरोपी चंदू को गिरफ्तार कर हिंजवड़ी पुलिस के हवाले किया। इस कार्रवाई में ढाई हजार लीटर शराब बनाने के लिए उपयुक्त केमिकल, 250 लीटर हाथभट्टी शराब, बैरल, टिन की टँकीयां आदि एक लाख 37 हजार 250 रुपये का माल नष्ट किया।