घरों में सेंध लगानेवाले और गाड़ियों की चोरी करनेवाले दो अपराधियों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, 8 लाख का माल जब्त

पुणे : घरों में सेंध लगानेवाले व वाहन चोरी करनेवाले दो अपराधियों को क्राइम ब्रांच की टीम ने जाल बिछाकर गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ करने पर 12 गुनाहों का खुलासा हुआ और साढे लाख रुपये के सामान जब्त किए गए।

अजिनाथ लक्ष्मण गायकवाड (उम्र 24) व नागेश मनोहर वाकडे (उम्र 20) गिरफ्तार किए गए आरोपी के नाम हैं।

सेंध लगाने व वाहन चोरी कर इन आरोपियों ने शहर में आतंक मचा रखा था। इस पृष्ठभूमि पर क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। इस दौरान डाका और वाहन चोरी विरोधी दस्ता हडपसर परिसर में पेट्रोलिंग कर रहे थी। उस समय उन्हे दो लोग टूव्हीलर पर संदेहास्पद अवस्था में दिखे। इस वजह से उसे कब्जे में लेकर उनके पास जो टू व्हीलर था उसके बारे में पूछताछ की। तब उन लोगों ने बताया कि भारती विद्यापीठ से इस टूव्हीलर को चुराया है। वही दो साथियों की मदद से चोरी करने की बात भी कही। इसके अनुसार उन्हे गिरफ्तार किया गया।

उनसे पूछताछ के दौरान 12 गुनाहो का खुलासा हुआ। 5 फोर व्हीलर. 3 टू व्हीलर और गहने चोरी का कुल मिलाकर 8 लाख 46 हजार रुपये का माल जब्त किया गया। अजिनाथ गायकवाड पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज अपराधी है। उसके ऊपर 15 गंभीर मामले दर्ज हैं। साथ ही नागेश काकडे के ऊपर तीन मामले दर्ज हैं।

यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त श्रीनिवास घाडगे, सहायक आयुक्त लक्ष्मण बोराटे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सुनील पंधरकर, उपनिरीक्षक गुंगा जगताप, कांबले, रामाने, अभंगे, लोखंडे, खान, कालभोर, मनोज खरपुडे, शिवाजी जाधव व अमोल सरतापे की टीम ने की।