राज्य में सेंधमारी करनेवाले शातिर आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार 

पुणे | समाचार ऑनलाइन

पुणे शर सहित पूरे महाराष्ट्र में सेंधमारी करनेवाले दो शातिर चोरों को क्राइम ब्रांच की युनिट 1 की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 522 ग्राम सोने के गहने, चांदी के गहने और नगद ऐसा कुल मिलाकर 17 लाख 200 रुपए का माल जब्त किया गया है। युनिट 1 की टीम ने यह कार्रवाई हडपसर स्थित ग्लायडिंग सेंटर के खुले मैदान में की है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a9d232fa-c7d0-11e8-9236-631f43e795e7′]

हर्षद उर्फ पक्या गुलाब पवार (24, बांदल हाइट्स, पिंरंगुट), दिनेश मधुकर देशमुख (38, निगडी) को गिरफ्तार किया गया है। पुणे शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लगाम लगाने हेतू आरोपियों की खोज पुलिस कर रही थी. युनिट 1 के पुलिस कर्मचारी गजानन सोनूने को पवार और देशमुख यह दोनों ग्लायडिंग सेंटर के खुले मैदान में संदिग्ध रुप से बैठे होने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने इस स्थान में जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने पिछले डेढ़ साल में हडपसर, विश्रांतवाडी, भारती विद्यापीठ, सिंहगड रोड, अलंकार, बिबवेवाडी, कोरेगांव पार्क, मुंढवा, हिंजवडी में करीबन 26 चोरियां की हैं। आरोपियों के पास 522 ग्राम वजन के सोने के गहने, 880 ग्राम वजन के चांदी के गहने, कैश 15 हजार, गुनाह में इस्तेमाल की गई एफजेड बाइक ऐसा कुल मिलाकर 17 लाख 200 रुपए का माल जब्त किया है।

पुलिस पूछताछ में दोनों ने कबूल किया है कि सोलापुर, चाकण, लोणीकंद साथ ही राज्य के बाकी क्षेत्रों में चोरी की है। हर्षद पवार यह शातिर अपराधी है, इसने 40 से ज्यादा अपराध किए हैं। देशमुख के खिलाफ दो अपराध दर्ज हैं।

[amazon_link asins=’B00BSE5WQ4,B00MIFIKO8,B00NLASVBQ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ba6200b8-c7d0-11e8-8394-39ea95ba7301′]

यह कार्रवाई अतिरिक्ति पुलिस आयुक्त क्राइम प्रदीप देशपांडे, पुलिस उपायुक्त क्राइम शिरीष सरदेशपांडे, सहायक पुलिस आयुक्त क्राइम 1 समीर शेख के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितीन भोसले-पाटील, पुलिस उप निरीक्षक दिनेश पाटील, पुलिस उप निरीक्षक हर्षल कदम, पुलिस कर्मचारी गजानन सोनुने, पुलिस हवालदार प्रकाश लोखंडे, रिजवान जिनेडी, अशोक माने, प्रशांत गायकवाड, सुधाकर माने, सुभाष पिंगळे, तुषार मालवदर, महिला पुलिस हवालदार अनुराधा धुमाल, उमेश काटे तुषार खडके, श्रीकांत वाघवले, इरफान मोमीन, सचिन जाधव, इम्रान शेख ने की है।