पेट्रोल पंप में डकैती करने के प्रयास में क्राइम ब्रांच ने गैंग को किया गिरफ्तार

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुणे में पेट्रोल पंप में डकैती करने के उद्देश्य से क्राइम ब्रांच (युनिट 5) की टीम ने गैंग को गिरफ्तार किया है। युनिट 5 की टीम ने एस.के. अॅटो केअर पेट्रोल पंप के पास से गैंग को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 2 लाख रुपए का माल जब्त किया है, जिसमें तीन बाइक व डकैती के लिए इस्तेमाल किया जानेवाला सामान जब्त किया गया है। ऋषिकेश उर्फ हुक्या श्रीकांत गाडे (22, इंदिरानगर), गौरव उर्फ लाल्या सुहास फडणीस( 27, पर्वती दर्शन), चांद फकरुद्दीन शेख ( 20, अप्पर इंदिरानंगर), गणेश बालासाहब कांबले, सूर्यकांत किसन कोली(21, अप्पर), तोहित तय्यब काझी (28, घोरपडी पेठ) को गिरफ्तार किया गया है।

आनंद तेलतुंबडे को किया गिरफ्तार 

पुणे को खबरी द्वारा खबर मिली थी कि हिंदुस्थान पेट्रोलियम के एस.के.अॅटो केअर पेट्रोल पंप पर कुछ लोग डकैती करनेवाले हैं। पुलिस ने खबर की पुष्ठि करते हुए जाल बिछाया और पेट्रोल पंप के पास छुपे हुए बैठे इन सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ कोंढवा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
आरोपियों के पास तीन बाइक, दो कोयता, दो सत्तूर, एक फायटर, तीन लाल मिर्ची पाऊडर, पेपर स्प्रे, नायलॉन की रस्सी ऐसे घातक हथियार व अन्य सामान ऐसा कुल मिलाकर 2 लाख 8 हजार 214 रुपए का माल जब्त किया है। पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है।