क्रिकेटर उमेश यादव ने दिया अटपटा बयान 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन  – टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव का एक अटपटा बयान सामने आया है। उमेश यादव ने अपने बयान में कहा कि टीम से दूर रहने के समय उन्होंने अपनी गेंदबाजी में सुधार किया है जिससे उनका मनोबल बढ़ा है। उन्होंने कहा कि ज्यादा क्रिकेट खेलते समय आप सही लाइन और लेंथ पर गेंद डालने में नाकाम रहते है।
उमेश कुछ दिन से टीम से बाहर चल रहे है। आखिकार उन्हें वेस्टइंडीज़ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना गया है।

गुरुवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में वह प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की करेंगे। अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज एके खिलाफ पहली पारी में 19 रन देकर तीन विकेट लिए थे। उमेश ने अभ्यास मैच के बाद कहा कि ‘मैं विदर्भ क्रिकेट अकादमी गया और वहां कोच सुब्रतो बनर्जी के साथ काम किया।  मेरी समस्या गेंद की लंबाई को लेकर थी। जब आप ज्यादा क्रिकेट खेलते है तो कई तेज गेंदबाजों के साथ ऐसा होता है।