क्रिकेटर प्रवीण कुमार के ससुर की दुर्घटना में मौत

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार के ससुर की एक दुर्घटना में मौत हो गई। उनके ससुर का नाम अनिल कुमार है। पुलिस द्वारा दी गयी के मुताबिक, रविवार सुबह करीब सवा दस बजे अनिल कुमार पुदीने की पत्तियां तोड़ने के लिए मकान की तीसरी मंजिल पर गए थे। बारिश का पानी जमा होने से उनका पैर फिसल गया और वह तीसरी मंजिल से निचे गिर गए।

घटना के बाद परिवार वालों ने फ़ौरन उन्हें बागपत रोड पर स्थित केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें कि प्रवीण के ससुर अनिल कुमार (55) सेना से सेवानिवृत्त हवलदार थे। इस बीच प्रवीण कुमार ने जानकारी दी है कि छत पर बारिश का पानी भरा होने की वजह से उनके ससुर का पैर फिसला और यह हादसा हुआ।

क्रिकेट की बात करें तो प्रवीण कुमार लंबे समय से अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। उन्‍होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मुकाबला 2012 में पाकिस्‍तान के खिलाफ खेला था। वहीं आखिरी अंतरराष्‍ट्रीय टी20 मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।