Ind Vs Wi : टी20 के बाद वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं शिखर धवन, इन्हें मिल सकता मौका

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन –टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज के साथ टी20 सीरीज खेल रही है। हालांकि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोट के कारण बाहर है। शिखर धवन की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने टी20 टीम में स्थान हासिल किया था। हालांकि, बांग्लादेश के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली।

shikhardhawan

शिखर धवन को लेकर एक और बुरी खबर सामने आ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 दिसंबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। चयनकर्ताओं के पास धवन के विकल्प में चार खिलाड़ी हैं। जिसमें संजू सैमसन, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ का नाम शामिल है। इन सब में संजू सैमसन की दावेदारी सबसे मजबूत लग रही है। वहीं, मयंक अग्रवाल टेस्ट क्रिकेट के बाद घरेलू स्तर पर बतौर ओपनर छाए हुए हैं। वहीं, शुभमन गिल भी शानदार फॉर्म में हैं। उधर, पृथ्वी शॉ बैन के बाद मुंबई की टीम के लिए रन बना रहे हैं, जिससे उनकी दावेदारी भी मजबूत लग रही है।

ऐसे में टीम मैनेजमेंट के लिए माथापच्ची होगी कि किस खिलाड़ी को धवन के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया जाए।