क्रिकेट : भारत को मिला ‘दूसरा सहवाग’, खौफ में गेंदबाज

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – वीरेंद्र सहवाग भारतीय क्रिकेट में एक ऐसा नाम जिनकी जगह शायद ही कोई ले सकते। उनकी बेमिशाल बल्लेबाजी आज भी कई गेंदबाजों को खौफ में डाल देते है। वो क्रीज पर कदम रखते ही पहली गेंद से गेंदबाजों की बखिया उधेड़ना शुरू कर देता था। एक ऐसा बल्लेबाज जिसने भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की नई परिभाषा बताया था। बता दें कि सहवाग के संन्यास लेने के बाद से भारतीय टीम की उन जैसे विस्फोटक ओपनर की तलाश अभी तक पूरी नहीं हो पाई थी। मगर अब एक बल्लेबाज ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से साबित करने की कोशिश की है, कि वो सहवाग के नक्‍शेकदम पर चलने के लिए पूरी तरह तैयार है।

टीम इंडिया काे दूसरा वीरेंद्र सहवाग मिल गया है तो ये पूरी तरह गलत नहीं होगा।  मगर यह पुरुष क्रिकेट टीम को नहीं बल्कि हरमनप्रीत कौर  की अगुआई वाली भारतीय महिला टीम को वीरेंद्र सहवाग जैसे बल्लेबाज की सौगात मिली है। इस बल्लेबाज का नाम है शेफाली वर्मा है। अपने छोटे से करियर में 16 साल की शेफाली वर्मा ने विपक्षी गेंदबाजों के दिलों में खौफ भर दिया है। शेफाली ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 गेंदों पर 29 रन की तेज तर्रार पारी खेली। इसमें उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया।

इसके आगे उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तो उनके बल्ले ने दूसरी गेंद से ही छक्कों की बारिश करनी शुरू कर दी। इस मैच में शेफाली ने 17 गेंदों पर ही 39 रन बनाये। शेफाली की तुलना वीरेंद्र सहवाग से इसलिए किया जा रहा है क्योंकि उनकी आंखों और हाथों का तालमेल वीरेंद्र सहवाग की ही तरह है। शेफाली भी वीरू की तरह गेंद को देखो और गेंद को मारो के सिद्धांत पर अमल करके बल्लेबाजी करती हैं। शेफाली के पैरों का मूवमेंट भी कम होता है जैसा कि सहवाग के साथ भी था।