क्रिकेट : युवराज के बाद अब हरभजन सिंह जल्द लेंगे संन्यास!, ये है वजह  

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, युवराज सिंह के बाद अब हरभजन सिंह भी जल्द संन्यास लेंगे। टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर हरभजन इंग्लैंड में क्रिकेट खेलने के लिए जल्द अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। इंग्लैंड में होने वाली द हंड्रेड लीग के ड्राफ्ट में हरभजन का नाम शामिल है। हालांकि वे बिना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए इस लीग में नहीं खेल सकते।

बता दें कि हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला तीन साल पहले 2016 के एशिया कप में खेला था। इस लीग के लिए हरभजन का बेस प्राइस एक लाख पाउंड (करीब 88 लाख रुपये) रखा गया है। हालांकि बीसीसीआई ने हरभजन के संन्यास की अटकलों को खारिज कर दिया है। लेकिन सूत्र का मानना है कि लीग शुरू होने से पहले ही हरभजन संन्यास ले लेंगे। हालांकि ड्राफ्ट में हरभजन सिंह का नाम शामिल होने को लेकर बीसीसीआई भी हैरान है। गौरतलब हो कि कोई भी भारतीय क्रिकेटर किसी भी विदेशी लीग में तब तक नहीं खेल सकता जब तक उसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास न लिया हो। हाल ही में युवराज सिंह ने भी कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग में खेलने के ल‌िए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

हरभजन ने अब तक 103 टेस्ट मैच खेले है। जिसमें उन्होंने 417 विकेट लिए है। हरभजन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 13वें नंबर पर हैं। पहले नंबर पर 619 विकेट के साथ अनिल कुंबले है। वनडे में हरभजन ने 236 मैचों में 269 विकेट लिए हैं। इस प्रारूप में वे सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में पांचवें नंबर पर हैं। वहीं 28 टी-20 मुकाबले में उन्होंने 25 विकेट लिए हैं।

visit : http://punesamachar.com