14 साल से फरार चल रहे आरोपी पर शिकंजा

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – सेंधमारी की वारदात में गत 14 साल से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार चल रहे एक आरोपी पर पिंपरी चिंचवड़ पुलिस की क्राइम ब्रांच के यूनिट2 की टीम ने शिकंजा कसने में सफलता प्राप्त की है। सुनील हणमंत जाधव (48, निवासी राघोबा पाटिल नगर, खराडी, पुणे) ऐसा गिरफ्तार किए गये आरोपी का नाम है। उसे मुंढवा इलाके से हिरासत में लेकर निगड़ी पुलिस के हवाले किया गया है।
यूनिट 2 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेश गायकवाड के अनुसार, निगडी पुलिस थाने की सीमा में 2006 में हुई एक सेंधमारी की वारदात में सुनील लगातार फ़रार चल रहा था। शनिवार को युनिट दो के पुलिस कॉन्स्टेबल अजित सानप को मुखबिर से पता चला कि सुनील मुंढवा परिसर में रह रहा है। इसके अनुसार पुलिस उपनिरीक्षक संजय निलपत्रेवार, कर्मचारी दिलीप चौधरी, संपत निकम, संजय पंधरे, शिवानंद स्वामी, केराप्पा माने, उषा दले, विपुल जाधव, चेतन मुंढे, आतिष कुडके, शिवाजी मुंडे, अजित सानप, नामदेव राऊत के समावेश वाली टीम ने उसका ठिकाना खोज निकाला और उसे हिरासत में लिया।