नौकरी के झांसे में युवाओं को ठगनेवाले गिरोह पर शिकंजा

पुणे : समाचार ऑनलाइन – बहुराष्ट्रीय कंपनी में मोटे तनख्वाह की नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवाओं को ठगने वाली एक गैंग पर पुणे जिला (ग्रामीण) पुलिस के रांजनगांव एमआईडीसी पुलिस ने शिकंजा कस लिया है। इस गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक महिला भी शामिल है। उनसे करीबन साढ़े पांच लाख रुपए का माल भी बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में अंकुश रावसाहेब मलगुंडे (28, निवासी ढोकसांगवी, शिरूर, पुणे), साहिल संतोष कोकरे (20, निवासी भटवाडी जामखेड, जामखेड, अहमदनगर), महेश रमेश काले (21, निवासी माहिजलगांव, कर्जत, नगर) और जयश्री भगवान कांबले (21, निवासी यशइन चौक, कोरेगाँव, शिरूर) का समावेश है। उनके खिलाफ अभिजित युवराज पाटील (24, निवासी विसर, मिरज, सांगली) और उसके मित्र शंतनू शिवाजी पाटील ने रांजनगांव एमआयडीसी पुुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार, इस गैंग ने एक अखबार में विज्ञापन प्रकाशित कराकर युवाओं को बहुराष्ट्रीय कंपनी में मोटे तनख्वाह की पर्मानेंट नौकरी दिलाने का झांसा दिया। अभिजीत और शंतनु ने उनसे संपर्क किया। आरोपियों के कहे अनुसार दोनों 19 नवंबर की सुबह रांजनगांव एमआईडीसी पहुंचे। यहां से उन्हें एक कार में बिठाकर एक कंपनी ले जाया गया। यहां उन्हें जूते और यूनिफॉर्म के लिए अलग से पैसे मांगे। जब उन्होंने मना किया तो उनके साथ मारपीट की गई। इसकी शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को जाल बिछाकर धरदबोचा। अदालत ने उन्हें 2 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है।