COVID19 : जानें कोरोनावायरस से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां, क्या है मालूम और क्या नहीं ?

समाचार ऑनलाइन- दुनिया के कई देशों के बाद अब भारत पर कोरोनावायरस  (COVID-19) का खतरा मंडरा गया है. देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 29 हो गई है. इसलिए लाजिमी है कि लोगों में डर है. लेकिन सोशल मीडिया पर इस बीमारी को लेकर कई ऐसी बातें वायरल हो रही हैं, जो सही नहीं है. बल्कि इनसे लोगों में अधिक डर का माहौल पैदा हो रहा है. इसलिए जानते हैं कोरोना से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां…

हम कोरोनावायरस के बारे में क्या जानते हैं ?

ये संक्रामक है

  • नोवल कोरोनावायरस संक्रमित एक व्यक्ति से दूसरे में फैलता है.
  • इन्फेक्टेड मरीज के खांसने, छींकने और बात करने के दौरान बाहर निकलने वाले ड्रॉपलेट के माध्यम से ये वायरस फैलता है.
  • इससे ग्रसित इंसान में न्यूमोनिया जैसे लक्षण दिखते हैं.

संक्रमण के लक्षण:

  • बुखार
  • सूखी खांसी
  • नाक बंद होना
  • गले में खरास
  • थकान
  • शरीर में दर्द
  • डायरिया
  • राहत की बात यह है कि इससे संक्रमित करीब 80% लोग बगैर किसी स्पेशल ट्रीटमेंट के बिलकुल स्वस्थ हो गए.
  • यह जानलेवा वायरस बुजुर्गों के लिए अधिक खतरा है. यह उन लोगों को जल्दी अपनी चपेट में ले लेते हैं, जो पहले से बीमार हैं.
  • इसकी चपेट में आकर करीब 2% लोगों की मृत्यु हो गई है.
  • बता दें कि वायरस से इन्फेक्टेड लोगों में 9 साल से कम उम्र के बच्चों की संख्या 1% कम है. अच्छी बात यह है कि इस उम्र तक के संक्रमित किसी बच्चे की मृत्यु नहीं हुई है.
  • एंटीबायोटिक इस वायरस पर प्रभावशील नहीं है.
  • एल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर, साबुन के इस्तेमाल से वायरस की रोकथाम की जा सकती है.

वे बातें जो हम नहीं जानते हैं ?

  • चर्चा है कि इस वायरस का जन्म किसी जानवर से हुआ है. लेकिन इसका कोई ठोस सबूत नहीं है.
  • चमगादड़ को इस वायरस का जन्मदाता बताया जा रहा है.
  • अभी तक इस वायरस को खत्म करने की कारगर दवाई या एंटी वायरल दवा या वैक्सीन इजात नहीं हुई है.
  • किसी सतह पर ये वायरस कितनी देर तक जीवित रह सकता है ये पता नहीं चल पाया है.
  • हालाँकि अभी इस बात की भी पुख्ता जानकारी नहीं है कि पालतू जानवरों को भी यह वायरस अटैक कर रहा है.