पिंपरी चिंचवड़ में बाधितों से बढ़ी कोरोना मुक्तों की संख्या

पिंपरी। महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पिंपरी चिंचवड़ शहर में महामारी से बाधित होने वालों की तुलना में उससे मुक्त होने वालों की खासे तौर पर बढ़ गई है। बीते 24 घँटे में नए 1953 संक्रमित पाए गए जबकि 3315 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया। हालांकि मरनेवालों के आंकड़ों में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। आज शहर में रिकॉर्ड 98 मरीजों की मौत दर्ज हुई है।
पिंपरी चिंचवड़ शहर में इस महामारी से अब तक 2831 मौत दर्ज हुई है। इसके अलावा दूसरे शहर, जिला, तालुका से इलाज के यहां आए 1337 मरीजों की भी मौत हुई है। आज कोरोना की चपेट में आकर पिंपरी चिंचवड़ के 55 और दूसरे शहर, जिला, तालुका के उन 43 मरीजों की भी मौत हुई है, जिनका इलाज यहां के अस्पतालों में चल रहा था। फिलहाल पिंपरी चिंचवड़ के अस्पतालों में कुल 8661 मरीजों का इलाज जारी है। इसके अलावा 13 हजार 570 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। शहर में कुल 2226 गैर पिंपरी चिंचवड़वासी संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जिसमें आज मिले नए 61 मरीज भी शामिल हैं। वहीं पुणे के अस्पतालों में पिंपरी चिंचवड़ के 262 मरीजों का इलाज जारी है।
पिंपरी चिंचवड़ मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, पिंपरी चिंचवड़ में अब तक 10 लाख 47 हजार 489 लोगों की कोविड टेस्ट की गई है। इसमें से 2 लाख 5 हजार 901 लोगों की कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है जिसमें से एक लाख 80 हजार 839 संक्रमित कोरोना मुक्त होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं। उनके अलावा 11 हजार 872 ऐसे संक्रमित भी कोरोना मुक्त हुए हैं जोकि दूसरे शहर, जिला या तालुका के रहवासी थे और पिंपरी चिंचवड़ में अपना इलाज करवा रहे थे। अब तक कुल 8 लाख 39 हजार 297 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है जबकि 2291 रिपोर्ट्स मिलनी बाकी है।
पिंपरी। महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पिंपरी चिंचवड़ शहर में महामारी से बाधित होने वालों की तुलना में उससे मुक्त होने वालों की खासे तौर पर बढ़ गई है। बीते 24 घँटे में नए 1953 संक्रमित पाए गए जबकि 3315 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया। हालांकि मरनेवालों के आंकड़ों में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। आज शहर में रिकॉर्ड 98 मरीजों की मौत दर्ज हुई है।
पिंपरी चिंचवड़ शहर में इस महामारी से अब तक 2831 मौत दर्ज हुई है। इसके अलावा दूसरे शहर, जिला, तालुका से इलाज के यहां आए 1337 मरीजों की भी मौत हुई है। आज कोरोना की चपेट में आकर पिंपरी चिंचवड़ के 55 और दूसरे शहर, जिला, तालुका के उन 43 मरीजों की भी मौत हुई है, जिनका इलाज यहां के अस्पतालों में चल रहा था। फिलहाल पिंपरी चिंचवड़ के अस्पतालों में कुल 8661 मरीजों का इलाज जारी है। इसके अलावा 13 हजार 570 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। शहर में कुल 2226 गैर पिंपरी चिंचवड़वासी संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जिसमें आज मिले नए 61 मरीज भी शामिल हैं। वहीं पुणे के अस्पतालों में पिंपरी चिंचवड़ के 262 मरीजों का इलाज जारी है।
पिंपरी चिंचवड़ मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, पिंपरी चिंचवड़ में अब तक 10 लाख 47 हजार 489 लोगों की कोविड टेस्ट की गई है। इसमें से 2 लाख 5 हजार 901 लोगों की कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है जिसमें से एक लाख 80 हजार 839 संक्रमित कोरोना मुक्त होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं। उनके अलावा 11 हजार 872 ऐसे संक्रमित भी कोरोना मुक्त हुए हैं जोकि दूसरे शहर, जिला या तालुका के रहवासी थे और पिंपरी चिंचवड़ में अपना इलाज करवा रहे थे। अब तक कुल 8 लाख 39 हजार 297 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है जबकि 2291 रिपोर्ट्स मिलनी बाकी है।