Coronavirus Update In India | भारत में कोरोना के 38,792 नए मामले

नई दिल्ली (New Delhi), 14 जुलाई। भारत (Coronavirus Update In India) में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 38,792 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस वायरस से 624 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य (Union Health Ministry) और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Welfare) ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह लगातार 36वां दिन है जब भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus Update In India) के एक लाख से कम नए मामले सामने आए हैं। लेकिन संख्या मंगलवार की तुलना में अधिक है जो 31,443 थी और 118 दिनों में सबसे कम दर्ज किए गए नए कोविड मामले थे।

 

सक्रिय मामले अब 5 लाख से नीचे आ गए हैं। देश में वर्तमान में 4,29,946 सक्रिय मामले हैं और अब तक कुल 4,11,408 मौतें हुई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 41,000 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक कुल 3,01,04,720 लोगों को छुट्टी मिल गई है।

 

मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 38,76,97,935 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 37,14,441 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research) के अनुसार, कोविड-19 (Covid-19) के लिए 13 जुलाई तक 43,59,73,639 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 19,15,501 नमूनों की मंगलवार को जांच की गई।

 

6 जुलाई को, भारत में 553 मौतें दर्ज की गईं, जो 6 अप्रैल के बाद से सबसे कम हे।

 

महामारी के कारण देश में पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी।

 

 

New Rules at Mumbai Airport | बड़ी खबर ! मुंबई एयरपोर्ट पर आने वाले इन यात्रियों को कोरोना RTPCR टेस्टिंग से छूट

 

Housing Society Maintenance | हाउसिंग सोसायटी में मेंटेनेंस सभी के लिए एक समान