Coronavirus Update | लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट; 2.38 लाख नए मामले, 310 मरीजों की मौत

मुंबई : देश में कोरोना का कहर (Coronavirus Update) जारी है, लेकिन इस बीच एक राहत वाली खबर यह है कि लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona Infected Patient) की संख्या में गिरावट आई है। महाराष्ट्र में 24 घंटे में 31,111 नए मरीज मिले हैं, साथ ही 24 लोगों की मौत (Death) हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 2,38,018 नए मरीज मिले हैं, साथ ही 310 मरीजों की मौत (Coronavirus Update) हो गई है। अभी देश में 17,36,628 एक्टिव मरीज (Active Patient) हैं।

 

 

नए मरीजों में गिरावट देखी जा रही है। जहाँ सोमवार को 2,38,018 मरीज मिले, वहीं रविवार को 2.58 लाख केस मिले थे और शनिवार को 2.71 लाख नए केस मिले थे। इसके अनुसार कल से 20,071 कम मरीज मिले हैं, लेकिन चिंता की बात यह है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अभी तक देश में 8,891 ओमीक्रॉन के मरीज (Omicron Patients) मिल चुके हैं। इसमें 8.31 % का इजाफा हुआ है। साथ ही डेली पॉजिटिविटी रेट (Daily Positivity Rate) बढ़कर 14.43% हो गया है। अभी देश में 17, 36,628 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। 1,57,421 मरीज पिछले 24 घंटे में ठीक भी हुए हैं। ठीक होनेवाले मरीजों का नेशनल रेट (National Rate) 94.09 % है। वहीं 310 मरीजों की मौत हो गई है, इसके बाद मृतकों की संख्या (Coronavirus Update) बढ़कर 4,86,761 हो गई है।

 

कोरोना संक्रमण में अभी भी महाराष्ट्र सबसे आगे

 

महाराष्ट्र  (Maharashtra) में पिछले 24 घंटे में 31,111 नए मामले सामने आए हैं, जो रविवार की तुलना में 10 हजार कम हैं। साथ ही ओमीक्रॉन (Omicron) के भी 122 मामले सामने आए हैं। जिसके साथ ही ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 1860 तक पहुंच गई, जिनमें से 959 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 24 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 72,42,921 मामले सामने आ चुके हैं।

 

इस घातक वायरस से अब तक 1,41,832 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में पिछले तीन दिनों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो गई है। राजधानी दिल्ली (Delhi) में सबसे अधिक राहत की खबर है जहां कि बीते चार दिनों में संक्रमण दर में 50 फीसदी तक की कमी आई है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 12527 संक्रमित मरीज (Coronavirus Update) सामने आए हैं।

 

 

Mumbai | मुंबई में जम्बो ऑक्सीजन प्लांट; अब एक दिन में डेढ़ हजार ऑक्सीजन सिलिंडर का होगा निर्माण

Pune Police Helpline | पुलिस मदद के लिए डायल 112 योजना! सिर्फ 7 मिनट में मिलेगी पुलिस की मदद