Coronavirus : सऊदी अरब ने मक्का-मदीना की यात्रा पर लगाई रोक, रद्द किए यात्रियों के एंट्री वीजा

समाचार ऑनलाइन- चीन से फैले कोरोनावायरस ने पूरे विश्व को डर के साए में लाकर खड़ा कर दिया है. चीन में अब तक इससे 2 हजार से अधिक मौत हो चुकी हैं और हजारों अब भी संक्रमित है. दूसरे देशों के अलावा मध्य पूर्व देशों में इसका खतरा मंडरा रहा है. ईरान में इससे 19 लोगों की मौत हो गई है और सैंकड़ों संक्रमित हैं. इसको गंभीरता से लेते हुए सऊदी अरब ने मक्का और मदीना की यात्रा पर फिलहाल रोक लगा दी है.

मुस्लिम समुदाय के लोग इस पवित्र स्थान पर फ़िलहाल नहीं जा सकेंगे. सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने इस संदर्भ में एक बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि, “हमने सभी देशों के एंट्री वीजा को निलंबित करने का निर्णय लिया है। हम इस जानलेवा वायरस से निपटने के लिए दुनिया के साथ हैं. हमने अपने देश के नागरिकों को भी कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की यात्रा न करने की सलाह दी है.  हम दुआ करते हैं कि खुदा पूरी मानवता को इस वायरस से बचाए.”

बता दें कि मध्य पूर्व के देशों में कोरोना के संक्रमण के करीब 220 मामलों का खुलासा हो चुका है.