कोरोनावायरस : भारत में 29 पंहुचा मरीजों की संख्या, हैंड सैनेटाइजर-मास्क की कमी, दाम भी बढ़े

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – चीन में महामारी का रूप ले चुका कोरोनावायरस अब दुनिया भर में पैर पसार रहा है। कोरोनावायरस के नाम से लोगों में डर का खौफ देखा जा रहा है। चीन समेत कई देशों में संदिध सहमे हुए है। अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक, जानलेवा कोरोनावायरस से चीन में मरने वालों का आंकड़ा 3000 पहुंच गया है। इस वायरस से भले ही सबसे ज्यादा चीन परेशान है। लेकिन, अब इसका असर हर जगह दिखने लगा है।

image.png

अब भारत में भी इसका असर दिखने लगा है। भारत में अब तक कुल 29 मामले पॉजिटिव पाए गए है। इनमें से केरल में शुरुआत में मिले तीन लोग ठीक भी हो चुके हैं। अब विदेश से आने वाले हर किसी व्यक्ति की जांच की जाएगी, पहले सिर्फ 12 देशों को लेकर ये एडवाइजरी जारी थी। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल कोरोनावायरस से बचने के लिए लोग मास्क और हैंड सैनेटाइज़र का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन राजधानी दिल्ली में अधिक डिमांड होने के कारण इसकी कमी होने लगी है।

हैंड सैनेटाइजर-मास्क की कमी, दाम भी बढ़े –
एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के मेडिकल स्टोर में मास्क और हैंड सैनेटाइज़र खरीदने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से हलचल तेज होती जा रही है। कई मेडिकल स्टोर में इसकी कमी भी हो रही है, तो कुछ मेडिकल स्टोर ने दाम बढ़ा दिए हैं। जो मास्क या सैनेटाइज़र पहले 150 रुपये में मिलता था वह अब दिल्ली में 250 रुपये तक मिल रहा है।
image.png