कोरोनावायरस : भारत को मिली बड़ी कामयाबी, केरल में सभी 3 मरीज हुए ठीक

तिरुवनंतपुरम : समाचार ऑनलाइन – चीन में महामारी का रूप ले चुका कोरोनावायरस अब दुनिया भर में पैर पसार रहा है।  कोरोनावायरस के नाम से लोगों में डर का खौफ देखा जा रहा है। चीन समेत कई देशों में संदिध सहमे हुए है। अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक, जानलेवा कोरोना वायरस से चीन में मरने वालों का आंकड़ा 1700 पहुंच गया है। हालांकि, भारत को कोरोनावायरस पर बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल भारत में कोरोनावायरस के तीन संक्रमित मिली थे। वो सभी के सभी केरल के है जो हालही में चीन से वापस आये थे।

अब सभी तीनों भारतीयों का संक्रमण खत्म हो गया है। केरल में कोरोना वायरस से संक्रमित तीसरे मरीज की स्थिति में सुधार होने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसे बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है। इससे पहले केरल के दो मरीजों को कोरोनावायरस से सही होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।  इसमें एक का इलाज कसारगोड के कंझनगढ़ सरकारी अस्पताल में चल रहा थी, जबकि दूसरे छात्र का अलप्पुझा मेडिकल कॉलेज में अस्पताल चल रहा था।