कोरोनावायरस : चीन में कोरोनावायरस वाले मरीजों के साथ हो रहा पशुओं से भी बदतर बर्ताव, देखें Video

वुहान: समाचार एजेंसी – चीन में महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस अब दुनिया भर में पैर पसार रहा है।  कोरोना वायरस के नाम से लोगों में डर का खौफ देखा जा रहा है। चीन समेत कई देशों में संदिध सहमे हुए है। अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक, जानलेवा कोरोना वायरस से चीन में मरने वालों का आंकड़ा 1500 पहुंच गया है।

मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक 28 देशों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। कोरोनावायरस की चपेट में आए चीन के लिए अपने देश में स्थिति संभालना मुश्किल होता जा रहा है। हालात यह हैं कि कई जगहों पर मरीजों के साथ जानवरों जैसा व्यवहार भी किया जा रहा है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी सरकार ने वुहान प्रशासन को आदेश दिया है कि कोरोनावायरस के मरीजों और संदिग्धों को अपने सभी करीबियों के साथ आइसोलेशन कैंप में आने के लिए कहा गया है। अगर अपनी मर्जी से आए तो ठीक, नहीं आए तो जबरन लाया जाएगा। कहीं किसी को सड़क पर घसीटा जा रहा है, तो कहीं किसी को जबरन घसीटकर अस्पताल में डाला जा रहा है।

https://twitter.com/ISCResearch/status/1227966927668158466

मास्क न पहनने या बुखार के शक में पुलिस किसी को भी पकड़कर ले जा रही है। यहां तक कि लोग भी एक-दूसरे के दुश्मन हो गए हैं। चीन में कोरोनावायरस को लेकर तो डर का माहौल है ही, लेकिन उससे भी ज्यादा संदिग्ध लक्षण पाए जाने के बाद होने वाले बर्ताव को लेकर खौफ है।

https://twitter.com/MunafNoushi/status/1227975497532854272

एक वीडियो क्लिप में वुहान की सड़कों पर बिना मास्क पहने महिला दिख रही है। पुलिस अधिकारी उसे जबरन मास्क पहनाने की कोशिश में जुटते दिख रहे हैं। विरोध करते हुए महिला सड़क पर भी गिर गई।