Coronavirus : मानसिक तनाव से जूझ रहे है तो ‘इस’ टोल-फ्री नंबर पर करे कॉल

 

नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – देश में कोरोना लगातार बढ़ रहा है। इससे सभी चिंतित है। इस बीच WHO प्रमुख ने बड़ा बयान दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेसियस ने कहा है कि भारत की कोविड-19 स्थिति चिंतित कर रही है, जहां कई राज्यों में संक्रमण के चिंतित करने वाली संख्या में मामले आ रहे हैं, अस्पतालों में लोग भर्ती हो रहे हैं और मौतें हो रही हैं।

हर तरफ ऑक्सीजन और ब्लैक फंगस से लेकर कोविड की तीसरी लहर तक की चर्चा हो रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर कई बार फेक न्यूज भी वायरल होने लगती हैं, जिसका खामियाजा उन लोगों को भुगतना पड़ता है, जो जानकारी के अभाव में इन्हें सच मान लेते हैं। ऐसे में इसका असर उनके दिमाग पर पड़ रहा है। कोरोना महामारी की हालत में मानसिक तनाव हो सकता है। घबराएं नहीं, तनाव महसूस होने पर राष्ट्रीय टोल-फ्री नंबर 080-46110007 पर कॉल करें।