कोरोना पर दोबारा मंथन… मोदी कर रहे सर्वदलीय बैठक, वैक्सीन पर होने वाली है चर्चा

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : लोगों की मौत की ख़बरें, तेज़ी से फैलता संक्रमण, मास्क पहने लोगों की तस्वीरें, सब मिलाकर एक भयावाह मंज़र पेश कर रहे हैं। कोरोना महामारी, लोगों के मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए एक बड़ी चुनौती लेकर आई है। दुनिया चिंतित है, देश भी परेशान है। सर्दी बढ़ने के साथ ही कोरोना ने फिर से पैर पसारने शुरु कर दिये हैं।

त्योहारों में जिस तरह से लोगों ने लापरवाही बरती उसके बाद से जैसे कोरोना के मामलों में फिर से बढ़ोतरी हो गई है। कई राज्यों में सरकारें कोरोना को काबू करने के लिए फिर से लॉकडाउन और सख़्तियां बढ़ाने पर विचार कर रही हैं। दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित देश के कई हिस्सों में संक्रमितों की संख्या में फिर उछाल आ रहा है। ऐसे में सरकारें दोबारा सख़्ती, नाइट कर्फ़्यू से लेकर लॉकडाउन तक पर विचार करने लगी हैं। कई जगह तो इस तरह के क़दम उठा भी लिए गए हैं।

गंभीर होती स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर्वदलीय बैठक कर रहे हैं। बैठक शुक्रवार को लगभग सुबह 10:30 बजे शुरू हुई। इस वर्चुअल बैठक में लोकसभा और राज्यसभा के सभी दलों के फ्लोर नेताओं को आभासी बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। कोरोना को लेकर केंद्र सरकार द्वारा बुलाई जाने वाली यह दूसरी सर्वदलीय बैठक है। इस बैठक में सिर्फ कोरोना और वैक्सीन को लेकर चर्चा होनी है।

मिल रही जानकारी के अनुसार, इस बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन मौजूद हैं। संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी और उसी मंत्रालय में राज्य के मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और वी. मुरलीधरन भी बैठकोरोना पर दोबारा मंथन… मोदी कर रहे सर्वदलीय बैठक, वैक्सीन पर होने वाली है चर्चा