पुणे जिले में कोरोना का रिकवरी रेट हुआ 96.57%

संवाददाता, पुणे। महामारी कोरोना के संक्रमण कम होने के बाद पुणे जिले में गुजरे 24 घँटों के भीतर 1389 नए मामले सामने आए वहीं 2350 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं। सोमवार को जिले में संक्रमितों संख्या 10 लाख 23 हजार 440 तक पहुंच गया, जिसमें से 9 लाख 88 हजार 290 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं। जिले में 18 हजार 62 मरीजों का इलाज जारी है। वहीं अब तक 17 हजार 79 मरीजों की मौत दर्ज हुई है। पुणे जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 1.67 और रिकवरी रेट 96.57 फीसद दर्ज हुआ है।
पुणे के संभागीय आयुक्त सौरभ राव द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सोलापुर, सांगली, कोल्हापुर) में बीते 24 घँटे के भीतर कोरोना के 5109 नए मरीज मिले हैं, हालांकि 9097 लोगों कोरोना से ठीक हुए हैं। संभाग में संक्रमितों का आंकड़ा 15 लाख 98 हजार 920 तक पहुंच गया है। पूरे संभाग में आज तक 91 लाख 51 हजार 507 लोगों की कोविड टेस्ट की गई जिसमें से 15 लाख 3 हजार 749 मरीजों ने कोरोना मुक्त हुए हैं। फिलहाल 63 हजार 20 मरीजों का इलाज जारी है। जबकि 32 हजार 51 मरीजों की मौत हुई है। संभाग का रिकवरी रेट 94.05 फीसदी व डेथ रेट 2 फीसदी दर्ज हुआ है।
पुणे संभाग में जारी टीकाकरण मुहिम के तहत पुणे जिले में 28 लाख 49 हजार 646, सातारा जिले में 7 लाख 65 हजार 472, सोलापूर जिले में 5 लाख 86 हजार 783, सांगली जिले में 7 लाख 21 हजार 295 कोल्हापूर जिले में 11 लाख 83 हजार 898 लोगों को टीका लगाया गया। पुणे संभाग में बीते 24 घँटे के भीतर कोरोना के 5109 नए मरीज मिले हैं। इसमें पुणे जिले में 1389, सातारा में 1111, सोलापुर में 479, सांगली में 600 और कोल्हापुर जिले में 1530 मरीजों का समावेश है। राहत की बात है कि आज संभाग में 9097 संक्रमित कोरोना मुक्त हुए हैं। इसमें पुणे जिले के 2350, सातारा जिले के 2754, सोलापुर जिले के 770, सांगली जिले के 1299 व कोल्हापुर जिले के 1924 मरीज शामिल है।