कांग्रेस की ओर से कोरोना योद्धाओं का सम्मान

पिंपरी। महामारी कोरोना के संकटकाल में अपनी जान जोखिम में डालकर अत्यावश्यक सेवा में काम करनेवाले कर्मचारियों का पिंपरी चिंचवड शहर कॉंग्रेस की ओर से प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. रत्ननाकर महाजन के हाथों किया गया। आकुर्डी में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में मंजूषा विनायक अनगल, मेहबूब लियाकत शेख, संतोष मोहन आठवाल, विनोद भाऊसाहेब बगाडे को स्मृतीचिन्ह, शाल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अपने संबोधन में डॉ महाजन ने इन कोरोना योद्धाओं की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल में मौत का शिकार हुए कर्मचारियों के परिवार को बीमा सुरक्षा और उनके हक के आर्थिक लाभ दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं को अगुवाई करनी चाहिए।
पिंपरी चिंचवड शहर कॉंग्रेस के अध्यक्ष सचिन साठे की अध्यक्षता में उपाध्यक्ष सुरेश लिंगायत और हरिदास नायर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व महापौर कविचंद भाट, पूर्व नगरसेवक राजाभाऊ गोलांडे, तुकाराम भोंडवे, विष्णूपंत नेवाले, शाम अगरवाल, शामला सोनवणे, राजेंद्रसिंह वालिया, बालासाहेब सालुंखे, परशूराम गुंजाल, सतिश भोसले, अल्पसंख्यक सेल के शहराध्यक्ष शहाबुद्दीन शेख, ओबीसी सेल के शहराध्यक्ष किशोर कलसकर, बुजुर्ग नागरीक सेल के अध्यक्ष लक्ष्मण रुपनर, भाऊसाहेब मुगूटमल, मेहताब इनामदार, मयूर जयस्वाल, गौरव चौधरी, विशाल कसबे, मॅन्युअल डिसूजा, भास्कर नारखेडे, पांडूरंग जगताप, चंद्रशेखर जाधव, विठ्ठल कलसे, हिरामण खवले, मकरध्वज यादव, अक्षय शहरकर, बाबा बनसोडे, सुनिल राऊत, प्रतिभा कांबले, आशा शहाणे, रणजित तिवारी, ओंकार चिमीगावे, समाधान सोरटे, लक्ष्मण बोडरे, रवी एनपी, अनिकेत आरकडे, आशा काकडे, मोहिणी पाटील, वैराग भंगाले आदि उपस्थित थे।