कोरोना वायरस: गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने अलर्ट किया जारी, 1000 से ज्यादा कंपनियों को नोटिस

समाचार ऑनलाइन : दिल्ली और आगरा में दहशत के बीच गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस को लेकर परेशानी बढ़ गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतमबुद्ध नगर अनुराग भार्गव ने बताया कि 1000 से अधिक देशी-विदेशी कंपनियों को जारी नोटिस में सभी कंपनियों से कहा गया है कि यदि उनका कोई कर्मचारी विदेश गया है तो उसके भारत लौटने पर स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी जाए। सीएमओ ने बताया कि ईरान, सिंगापुर, चीन समेत 13 देशों से लौटने वाले लोगों की जांच का आदेश दिया गया है। गौरतलब है कि नोएडा में चीन, जापान, कोरिया, इटली, जर्मनी की हजारों कंपनियां हैं।