Corona Rules Violation | कोरोना नियमों का उल्लंघन करनेवाले 90,738 लोगों पर कार्रवाई

पिंपरी (Pimpri News)। Corona Rules Violation | पिंपरी चिंचवड (Pimpri Chinchwad) शहर में कोरोना का असर शुरू होने के बाद से मनपा प्रशासन (Municipal Administration) की ओर से नियमो का उल्लंघन (Corona Rule Violation) करने वाले लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई (punitive action) शुरू की गई है। सार्वजनिक स्थान पर थूकना, बिना मास्क के घूमना, सुरक्षित दूरी का पालन न करना, बेवजह बाहर घूमनेवाले 90 हजार 738 लोगों पर अभी तक कार्रवाई (Corona Rule Violation) की गई है। उन लोगों से 4 करोड़ 58 लाख 43 हजार 416 रुपये दंड (Fine) वसूल किए गए हैं।
पिंपरी चिंचवड (Pimpri Chinchwad) शहर में 10 मार्च 2020 को पहला कोरोना मरीज (corona patient) मिला था। तब से मनपा की ओर से लोगों को मास्क पहनने, सुरक्षित दूरी बनाने या कोरोना नियमों का पालन करने के लिए अपील की जा रही है। कोरोना की पहली, दूसरी लहर आकर चली गई। कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, लेकिन अभी भी कई लोग इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। शहर में कोरोना संक्रमित मरीज (corona infected patient) की संख्या कम होने से प्रतिबंध (restriction) में ढील दी गई है, लैन प्रतिबंध में ढील देते ही लोगों की लापरवाही शुरू हो गई है।

 

मनपा प्रशासन (Municipal Administration) की ओर से कोरोना नियमों का उल्लंघन करनेवाले के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अब तक सार्वजनिक जगहों पर थूकने वाले 5 हजार 980 लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई की गई है। उनसे 15 लाख 35 हजार 400 रुपये दंड वसूला गया है। बिना मास्क के घूमनेवाले 83 हजार 573 लोगों से 4 करोड़ 17 लाख 86 हजार 514 रुपये का दंड वसूला गया। वहीं सुरक्षित दूरी न रखनेवाले 1 हजार 102 लोगों से 24 लाख 80 हजार का दंड (Fine) वसूला गया है। इसके अलावा बिना किसी कारण से घूमनेवाले 168 लोगों स 1 लाख 26 हजार 500 रुपये का दंड वसूला गया है।
कोरोना नियमों का उल्लंघन करनेवाले बार (Bar) और रेस्टोरेंट (Restaurant) पर भी कार्रवाई की गई है। पहली बार नियम तोड़नेवाले 1370 लोगों से 34 लाख 25 हजार रुपये, दूसरी बार नियम तोड़नेवाले 103 लोगों से 5 लाख 15 हजार रुपये और तीसरी बार नियम तोड़नेवाले 11 लोगों से 90 हजार दंड वसूला गया है। ऐसे तीन बार नियमों का उल्लंघन करनेवाले 1380 लोगों से 40 लाख 30 हजार रुपये का दंड वसूला गया है।

 

 

Pune Coronavirus Update | पुणे में अभी भी हैं खतरा बरकरार

Delta Plus Variant | चिंता कायम ! राज्य में डेल्टा प्लस के मरीज बढ़े