केरल में बढ़ रहा कोरोना, पूरे देश में एक मात्र राज्य जहां महामारी को लेकर चिंता

कोच्चि. ऑनलाइन टीम कोरोना संक्रमण से अब देश भर में राहत है। लगातार संक्रमितों की संख्या घटती जा रही है। वैक्सीन आने के बाद सरकार ने भी राहत की सांस ली है। लेकिन इसके बीच केरल डराने लगा है। यहां कोरोना के मामले घटने के बजाए बढ़ते ही जा रहे हैं। इस प्रदेश में  मंगलवार को कोविड-19 के 6,293 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,99,932 हो गए। कुस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,24,466 हो गई। राज्य में संक्रमित पाए गए नए मरीजों में ब्रिटेन से वापस आया एक व्यक्ति भी शामिल है।

केरल ने मंगलवार को 6,293 नए मामले मिले, जबकि सात महीने बाद पूरे देश में मात्र 9,110 मामले दर्ज किए गए। मतलब यह कि देश के कुल मामलों के अनुपात में केरल में संक्रमितों की संख्या अपेक्षाकृत बहुत ज्यादा रही। हालांकि महाराष्ट्र में 2,405 मामले दर्ज किए गए, जो देश में कोरोना केसेस के मामले में दूसरे नंबर पर रहा। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 47 मौतें हुईं। केरल में (19 मौतें), छत्तीसगढ़ (14) और पंजाब (11)।

आंध्र प्रदेश में भी कोरोना के मामले कम हुए हैं, फिर भी मंगलवार को 172 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए। आंध्र प्रदेश के आठ जिलों में रिकवरी रेट 99 फीसदी हो गया। ओडिशा ने सात महीनों में पहली बार 100 से कम मामले दर्ज किए। यहां मंगलवार को 99 नए केस सामने आए।