पिंपरी चिंचवड़ में कोरोनाग्रस्तों की संख्या 98 हजार पार

पिंपरी। पिंपरी चिंचवड़ में अब तक 5 लाख 90 हजार 947 लोगों की कोविड टेस्ट की गई है। इसमें से 98 हजार 861 लोगों की कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है जिसमें से 95 हजार 563 संक्रमित कोरोना मुक्त होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं। उनके अलावा 7516 ऐसे संक्रमित भी कोरोना मुक्त हुए हैं जोकि दूसरे शहर, जिला या तालुका के रहवासी थे और पिंपरी चिंचवड़ में अपना इलाज करवा रहे थे।
पिंपरी चिंचवड़ मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, अब तक कुल 4 लाख 89 हजार 654 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है जबकि 2432 रिपोर्ट्स मिलनी बाकी है। रविवार को बीते 24 घँटे के भीतर नए 123 मरीज मिले जबकि 151 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट गए। कोरोना की चपेट में आकर दिघी निवासी एक 80 वर्षीय वृद्धा की मौत के बाद शहर में महामारी से मरनेवालों की संख्या 1786 हो गई है। वहीं पिंपरी चिंचवड़ में अब तक दूसरे शहर, तालुका, जिला के 745 मरीजों की भी मौत हुई है। फिलहाल शहर के अस्पतालों में कुल 622 मरीजों का इलाज जारी है। इसके अलावा कुल 67 गैर पिंपरी चिंचवड़वासी संक्रमितों का शहर में इलाज चल रहा है। वहीं पुणे और अन्यत्र के अस्पतालों में पिंपरी चिंचवड़ के 65 मरीजों का इलाज जारी है। यूके स्ट्रेन पाए गए पिंपरी चिंचवड़ में इंग्लैंड से लौटे तीनों संक्रमित यात्रियों का इलाज पूरा हो चुका है।
पुणे में नए 273 मरीज मिले
पुणे शहर में बीते 24 घँटे में 273 नए संक्रमित मिले हैं जबकि 345 मरीज इलाज के बाद अस्पताल से घर लौट गए हैं। वहीं दिनभर में नौ और मरीजों की मौत दर्ज हुई है जिसमें छह मरीज पुणे के बाहर से हैं, जो इलाज के लिए पुणे के अस्पतालों में दाखिल थे। फिलहाल 2498 मरीजों का इलाज जारी है जिनमें से 206 मरीजों की हालत गंभीर है। पुणे में कोरोना महामारी के अब तक कुल एक लाख 83 हजार 174 मरीज मिले हैं जिसमें से 4703 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि एक लाख 75 हजार 973 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं।