बायो बबल में कोरोना…आईपीएल के बाकी मुकाबले मुंबई में, दिल्ली असुरक्षित  

ऑनलाइन टीम. नई दिल्ली : कोरोना के साये में आईपीएल 2021 के मैच हो तो रहे हैं, लेकिन कई परेशानियां सामने आ रही हैं, क्योंकि भारत में दिन ब दिन कोरोना महामारी की पकड़ में फंसता जा रहा है। रोज लाखों मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स के कैम्प में कोविड-19 पॉजिटिव लोग सामने आए। वहीं पांच डीडीसीए ग्राउंड स्टाफ के कोविड पॉजिटिव होने की भी खबर है।

सबसे बड़ी बात यह है कि बायो बबल में रहते हुए खिलाड़ियों तक कोरोना पहुंचा कैसे? जाहिर सी बात है कि कहीं न कहीं सुरक्षा में कमी रही है। ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं यह लोग डीडीसीए के ग्राउंडस्टाफ के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हों। लिहाजा, खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अब आईपीएल को मुंबई में शिफ्ट करने पर विचार कर रही है।

दरअसल, दिल्ली और अहमदाबाद दोनों ही जगहों पर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बता दें कि पिछले साल यूएई में भी बायो-बबल में आइपीएल खेला गया था, लेकिन एक भी मुकाबला स्थगित करने की नौबत नहीं आई थी, लेकिन इस बार भारत में हो रहे आइपीएल में इस तरह की दुविधा पैदा हो गई है कि मुकाबला स्थगित किया जा रहा है।

अभी 4 वेन्यू पर 31 मुकाबले खेले जाने बाकी हैं। ऐसे में कोरोना के खतरे को देखते हुए बीसीसीआई खिलाड़ियों को सुरक्षित रखने और उन्हें यात्रा से बचाने के लिए टी20 लीग के बचे सभी मुकाबले मुंबई में कराने पर विचार कर रही है। सूत्रों के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बुधवार (5 मई) को होने वाला आईपीएल मैच अब बाद की तिथियों में आयोजित किया जाएगा।

तब यह असर पड़ेगा

-अगर आईपीएल को मुंबई में शिफ्ट किया जाता है तो मैच के शेड्यूल में कई बदलाव होंगे, जिसका मतलब साफ है कि कई डबल हेडर बढ़ सकते हैं।

-इसके साथ ही आईपीएल का फाइनल जो मई के आखिर में होना है वह भी जून के पहले सप्ताह तक आगे बढ़ सकता है। बीसीसीआई के लिए सबसे बड़ी चुनौती आठ टीमों के लिए बायो बबल बनाना होगा।

-बीसीसीआई टी20 लीग के फाइनल की तारीख को आगे बढ़ाता है तो इससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर असर पड़ सकता है। टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 से 22 जून तक साउथम्प्टन में खेला जाना है।