Corona Effect :  कोरोनावायरस की वजह से 15-20 दिनों में महंगे हो जायेंगे ‘स्मार्टफोन’ !

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए यह एक महत्वपूर्ण खबर है। यदि आप स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जितना जल्दी हो सके स्मार्टफोन खरीद लें। क्योंकि स्मार्टफोन की कीमतों में जल्द बढ़ोतरी हो सकती है। इसकी वजह कोरोनावायरस बताई जा रही है। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन में फैले कोरोनावायरस के कारण भारत में चीन से कच्चे माल की सप्लाई नहीं हो पा रही है, क्योंकि तमाम कंपनियों के फोन भारत में ही एसेंबल होते हैं लेकिन मोबाइल के पार्ट्स चीन से सप्लाई होते हैं, लेकिन कोरोनावायरस के कारण चीन से मोबाइल पार्ट्स की सप्लाई नहीं हो रही है।

यही कारण है कि वीवो, सैमसंग, ओप्पो, शाओमी, रियलमी जैसी तमाम कंपनियों के फोन जल्द ही महंगे हो सकते हैं। गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले ही शाओमी ने रेडमी नोट 8 की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। इधर कोरोनावायरस से चीन में हाहाकार मचा हुआ है। सबसे ज्यादा चीन के हुबेई में लोग संक्रमित हैं। हुबेई में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 58,182 तक पहुंच गयी है।

एक इंटरनल रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में फैले कोरोना वायरस की वजह से फीचर फोन की कीमतों में 10 फीसदी का और स्मार्टफोन की कीमतों में 6-7 फीसदी तक का इजाफा हो सकता है। मोबाइल की कीमतों में इजाफा अगले 15-20 दिनों में देखने को मिल सकता है।