Corona Effect : कोरोनावायरस की वजह से अब चीन में ‘सिनेमा जगत’ ठप

बीजिंग: समाचार ऑनलाइन – चीन में महामारी का रूप ले चुका कोरोनावायरस अब दुनिया भर में पैर पसार रहा है।  कोरोनावायरस के नाम से लोगों में डर का खौफ देखा जा रहा है। चीन समेत कई देशों में संदिध सहमे हुए है। अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक, जानलेवा कोरोनावायरस से चीन में मरने वालों का आंकड़ा 2000 पहुंच गया है। इस वायरस से सबसे ज्यादा चीन परेशान है। अब इसके प्रभाव से चीन के सिनेमा जगत पर भी बुरा असर पड़ा है। जिस भी देश के कलाकार अब वहां नहीं जा रहे है न ही ज्यादातर लोग फिल्म देखने के लिए थियेटर जा रहे है। जिससे चलते देखते ही देखते चीन का बॉक्स ऑफिस एकदम से ठप हो गया है।

जहां अब लोग घरों में कैद रहना ही पसंद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अंतराष्ट्रीय सिनेमा वहां अपनी उपस्थिति कम करते नजर आ रहा हैं। इसी के चलते मशहूर हॉलीवुड फ्रेंचाइजी ‘जेम्स बॉन्ड’ की अपनी आने वाली फिल्म ‘नो टाइम टू डाइ’ का बीजिंग में संपन्न होने जा रहा प्रीमियर रद्द कर दिया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ समय से चीन के सिनेमाघर बंद चल रहे हैं। इसके चलते कोई भी फिल्म यहां रिलीज नहीं हो पा रही है।

हिंदी फिल्मों से लेकर हॉलीवुड फिल्मों को चीन से अच्छा मुनाफा होता है। कई बार तो फिल्में अपने देश में हुई कमाई की तुलना में चीन से ज्यादा कमाई करती हैं। इस लिहाज से यह बॉलीवुड के लिए भी अच्छी खबर नहीं है।