कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, आंकड़े 90 लाख पार, 24 घंटे में 45,882 नए केस, 584 मौतें

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम  जैसा कि अंदेशा जताया जा रहा था, उसी के अनुसार भारत में एक बार फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटे में  45 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले गुरुवार को भी करीब 45 हजार ही संक्रमित मिले थे। करीब ढाई महीने तक कोरोना के मामलों में भारी कमी आ गई थी। लग रहा था कि इसकी दूसरी और तीसरी लहर की बात अपने देश के लिए नहीं है, मगर इसी बेफिक्री ने हमें फिर खतरनाक मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है।
करीब ढाई महीने बाद पिछले दो दिन  मरीजों की यह संख्या देखी जा रही है। आंकड़ों के हिसाब से देखें तो भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले  90 लाख पार कर गए हैं।  अमेरिका के बाद भारत दूसरा देश है, जिसने 90 लाख का यह आंकड़ा पार किया है। हालांकि, सितंबर में कोरोना पिक के बाद नए मामलों में गिरावट देखी गई, लेकिन त्योहारी सीजन में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल रही है।

हालांकि अच्छी बात यह है कि कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या में बढ़ोतरी ही हुई है। पिछले 24 घंटे में 44,807 लोग रिकवर हुए हैं। कुल मिलाकर अब तक 84,28,410 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। यहां ध्यान देने वाली बात है कि लगातार बारहवें दिन देश में कोरोना वायरस के रोजाना केसों का आंकड़ा 50 हजार से कम रहा। इससे पहले 7 नवंबर को रोजाना मामलों की संख्या 50 हजार से ज्यादा रही थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 45,882 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 90,04,366 हो गई है। इसी दौरान 584 लोगों की मौतें भी हुई हैं, जिससे भारत में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 1,32,162 पहुंच गई है। फिलहाल, देश में एक्टिव केसों की संख्या 4,43,794 है, जिसमें 491 मामलों की बढ़ोतरी पिछले 24 घंटे के दौरान हुई है।