बढ़ रहे कोरोना के मामले…पाकिस्तान में फिर सार्वजनिक समारोह पर प्रतिबंध

इस्लामाबाद. ऑनलाइन टीम : पाकिस्तान में सार्वजनिक समारोहों पर फिर से प्रतिबंध लगा दिया गया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देख इमरान सरकार ने यह फैसला लिया है। दरअसल,  कोरोना वायरस महामारी के नए मामलों में वहां लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि लोग सरकारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करना जारी रखते हैं, तो कई शहरों में लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है।

याद रहे, कोरोना वायरस को लेकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान कई बार अपनी पीठ थपथपा चुके हैं। इतना ही नहीं, पाकिस्तान को देखने के बजाय वह कोरोना को लेकर भारत पर लगातार निशाना साधने में जुटे रहे। चीन के सिपाहसालार बने विश्व स्वास्थ्य संगठन के चीफ ट्रेडोस एडनहोम भी पाकिस्तान के कोरोना मॉडल की तारीफ कर चुके हैं। एडनहोम ने पाकिस्तान सरकार के काम की प्रशंसा करते हुए कहा था कि यह उन देशों में से एक है, जिनसे दुनिया को सीखने की जरूरत है।

अब इमरान खान खुद हैरान हैं। उनके विशेष सहायक (स्वास्थ्य मामले) फैसल सुल्तान ने बयान में कहा कि कराची, हैदराबाद, मुल्तान, इस्लामाबाद, मुजफ्फराबाद और मीरपुर में कोरोना संक्रमण के चलते स्थिति खराब होती जा रही है। हमें वैसी ही स्थिति का सामना करना पड़ सकता है, जो हमने इस साल जून में देखी थी। इस तरह की स्थिति उत्पन्न न हो, यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।  ऐसे में प्रधानमंत्री इमरान खान ने सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया है और साथ ही लोगों द्वारा मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के पालन की आवश्यकता की बात को भी दोहराया है।  राष्ट्रीय समन्वय समिति (एनसीसी) की एक बैठक के बाद देश को संबोधित करते हुए खान ने लोगों से मास्क पहनने और दूरी बनाए रखने का आग्रह किया।