भारत में बेकाबू हुआ कोरोना! 24 में अब तक सबसे ज्यादा 1761 लोगों की मौत

नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप बरकरार है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के दो लाख 59 हजार 170 नए मामले दर्ज किए गए हैं।  वहीं कल 1761 लोगों की मौत हो गई, जो एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्ट के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,59,170 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,53,21,089 हो गई है।

वहीं 1,761 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,80,530 पर पहुंच गई है। रिपोर्ट की माने तो पिछले 24 घंटे में करीब 1,54,761 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं। एक दिन पहले, देश ने पिछले 24 घंटों में 2,61,500 नए Covid-19 मामले दर्ज किए थे जबकि 1,501 लोगों की मृत्यु हो गई थी। दूसरी तरफ वायरस के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए केंद्र ने टीकाकरण कैंपेन में तेजी लाते हुए 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लेने की अनुमति दे दी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पांच राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल से भारत के कुल एक्टिव केस का 65.02 फीसदी है। वहीं कोरोना के बढ़के केसेज को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना संवेदनशील क्षेत्र घोषित किए जाने वाले (राज्य गोवा, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड और केरल) राज्यों से प्रदेश में महाराष्ट्र आने वालों को कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है।