नासिक: महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना मरीज़ो की संख्या तेजी से बढ़ रही है। राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री और नासिक के जिला पालक मंत्री छगन भुजबल कोरोना संक्रमित हो गये है। छगन भुजबल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रविवार को छगन भुजबल की मौजूदगी में सभी प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी हुई थी।
रविवार को साहित्य सम्मेलन के सभी पदाधिकारियों के साथ भुजबल की बैठक हुई थी। शरद पवार और अजीत पवार के साथ भुजबल ने विधायक सरोज अहेर की शादी में शिरकत की थी। ऐसे में अब उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को कोरोना का खतरा है।
उन्होने ट्विटर के माध्यम से इसकी जानकारी दी। उन्होने लिखा कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले दो तीन दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें अपने कोरोना टेस्ट कराना चहिए। मेरा स्वास्थ्य अच्छा है और चिंता की कोई बात नहीं है। सभी लोग अपना ध्यान रखे। उन्होंने जनता से मास्क और सैनिटाइज़र का उपयोग करने की भी अपील की है।
Comments are closed.