आईएसएल में फीफा नियमों के मुताबिक ‘कूलिंग ब्रेक’ लाया गया

कोच्चि (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाइन – इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे संस्करण में हमें ‘कूलिंग ब्रेक’ देखने को मिलेगा। टूर्नामेंट में पहली बार लाई जा रही यह चीज फुटबाल के लिए बनाए फीफा के नियमों के अनुसार है। कूलिंग ब्रेक मैच के दानों हाफ में 90 सेकेंड से तीन मिनट का हो सकता है। यह मैच के आयोजन स्थल के वातावरण पर निर्भर करेगा।

ब्रेक का निर्णय मैच रैफरी से सलाह लेने के बाद मैच के अधिकारी लेंगे। आईएसएल के नए सीजन का आगाज रविवार को यहां होगा। पहले मैच में मेजबान टीम केरला ब्लास्टर्स का सामना दो बार की चैम्पियन एटीके से होगा। मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू एफसी इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

visit : punesamachar.com