देशी शराब से भरे कंटेनर जब्त, दो गिरफ्तार

सांगली/ समाचार ऑनलाइन

मिरज तालुका के कलंबी में गोवा के नकली शराब लेकर जा रहे कंटेनर को राज्य उत्पादन शुल्क मुंबई की टीम ने जब्त कर लिया। इस कारवाई में पुलिस ने कंटेनर चालक राजकुमार पी. पाण्डेयन के. (35, नि. ठाणी, तामिलनाडू) और जीमोन राफेल पी. आर. (49, नि. त्रिचुरा, केरल) को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 26 लाख रुपए के देशी शराब, कंटेनर ऐसे कुल 50 लाख रुपए के माल जब्त किये है। यह कारवाई रविवार देर रात राज्य उत्पादन शुल्क मुंबई की टीम ने की।

मिली जानकारी के अनुसार, उत्पादन शुल्क के आयुक्त डॉ. अश्‍विनी जोशी को उनके खबरी से जानकारी मिली कि, एक शराब से भरे कंटेनर गोवा से मिरज की ओर आ रही है। जिसके बाद उन्होंने मुंबई की टीम को कारवाई करने की आदेश दी। शनिवार रात देशी शराब 90 मिली के 100 बॉटल्स ऐसे एक हजार बॉक्स लेकर कंटेनर (एमएच 06 एक्यू 0501) गोवा से निकली थी। पुलिस द्वारा कारवाई करते हुए पुलिस अधिकारी व कर्मचारी ने इस कंटेनर का पीछा करनी शुरू कर दी।

रविवार रात को कंटेनर मिरज तालुका के कलंबी में एक ढाबा में रुकी थी। जिसके बाद पुलिस ने कंटेनर चालक सहित दोनों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही 26 लाख रुपए के देशी शराब सहित कंटेनर ऐसे कुल 50 लाख रुपए के माल जब्त कर लिए। गिरफ्तार किये गए आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उन्हें पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दी।
यह कारवाई निरीक्षक आयुक्त डॉ. जोशी के मार्गदर्शन में निरीक्षक परब, प्रसाद सास्तूरकर, दिलीप कालेल, दुय्यम निरीक्षक प्रमोद कांबले आदि ने किये।