डेंगू पर नियंत्रण हेतु मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा कंटेनर सर्वे

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – पिछले कई सालों से डेंगू का संक्रमण तेज हो रहा है। करीब एक साल तक चलने वाले इस संक्रमण की शुरुआत बारिश के मौसम में ही होती है। इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए पिंपरी-चिंचवड़ मनपा द्वारा डेंगू प्रतिबंधक व्यवस्था पर जोर दिया जा रहा है। कंटेनर सर्वे (घर-घर जाकर जांच) के माध्यम से प्रति दिन कई घरों की जांच की जा रही है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता व जनजागरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

डेंगू से सुरक्षा हेतु बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी नागरिकों तक पहुंचाने हेतु मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष मुहिम चलाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग प्रमुख डॉ। अनिल रॉय ने बताया कि बारिश के साथ ही मच्छरों की पैदावार बढ़ जाती है। मच्छरों से कई तरह की बीमारियां फैलती हैं। उनमें डेंगू सबसे ज्यादा खतरनाक है। डेंगू का संक्रमण न हो सके, इसके लिए पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सावधानी बरती जा रही है।
प्रतिदिन 50 घरों की जांच

स्वास्थ्य विभाग की कंटेनर सर्वे मुहिम के अंतर्गत प्रति दिन 50 घरों की जांच की जा रही है। नागरिकों से पानी जमा न होने देने की अपील की जाती है। इस विषय में ङ्गशो-कॉजफ नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं। कंटेनर सर्वे के अंतर्गत जमा हुए पानी की जांच भी की जाती है। पानी में डेंगू के लार्वा पाए जाने पर पानी बदल देने या दवा डालने का आदेश दिया गया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 350 कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। इनमें से 10 से 15 तक सदस्यों की टीमें बनाई गई हैं। यह जांच स्वास्थ्य निरीक्षक व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में की जाती है।
मच्छरों की पैदावार पर नियंत्रण हेतु गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन्स पर कार्रवाई : डॉ। अनिल रॉय

डॉ। अनिल रॉय ने कहा,पिंपरी-चिंचवड़ मनपा द्वारा गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन्स पर कार्रवाई की जा रही है। मच्छरों की  पैदावार की सर्वाधिक संभावना वाले गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन्स पर तोड़ू कार्रवाई भी डेंगू के प्रसार पर नियंत्रण की दृष्टि से की जा रही है। गांवों में नदियों में बनाए गए छोटे बांधों को तोड़कर पानी को प्रवाहित रखा गया है। इससे यहां पानी जमा होने की संभावना समाप्त हो गई है। नदी में तेजी से पनप रही जलकुंभियों की वजह से मच्छरों की पैदावार की शिकायत पर गांवों में छोटे-छोटे बांधों द्वारा रोके गए पानी को प्रवाहित रखने की दृष्टि से उन्हें तोड़ा गया।फ
मनपा की प्रॉपर्टीज की भी जांच होगी पिंपरी-चिंचवड़ में मनपा के स्वामित्व वाली 350 से ज्यादा बिल्डिंग हैं। इनमें स्कूल, कर संकलन कार्यालय, दुकानें तथा कॉमर्शियल उपयोग की बिल्डिंग शामिल हैं। डॉ। रॉय ने कहा कि इन सभी बिल्डिंगों की भी जांच की जाएगी।

ब्लड की जांच नि:शुल्क व अनिवार्य : डॉ। रॉय
डॉ। अनिल रॉय ने नागरिकों से परिसर स्वच्छ रखने तथा बुखार आने पर डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही दवा लेने की अपील की है। उन्होंने बताया कि बुखार, सर्दी व खांसी के पेशेंट्स के लिए मनपा हॉस्पिटल्स में ब्लड की जांच नि:शुल्क एवं अनिवार्य है।

कंटेनर सर्वे पर एक नजर
* जांच किए गए घरों की संख्या : 17,183
* डेंगू के लार्वा पाए गए घरों की संख्या : 466
* जांच किए गए कंटेनर्स की संख्या : 69,011
* डेंगू के लार्वा पाए गए कंटेनर्स की संख्या : 479
* जांच की गई भंगार दुकानों व गैरेज की संख्या : 160
* जांच की गई कंस्ट्रक्शन साइट्स की संख्या : 160
* कंस्ट्रक्शन साइट्स को जारी किए गए नोटिस की संख्या : 50