जम्मू कश्मीर को फिर से दहलाने की साजिश, आतंकी मूसा की मौत का बदला ले सकते हैं 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – एक बार फिर से जम्मू कश्मीर को दहलाने की साजिश हो रही है ।  जम्मू कश्मीर में आईईडी से हमले की धमकी दी गई है।  इस धमकी के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकी जाकिर मूसा की हत्या का बदला लेना चाहते हैं ।  इनपुट अलर्ट मिलने बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को चौकस रहने के लिए कहा गया है।
दोबारा आईईडी हमला हो सकता है
इसी बीच खबर है कि पाकिस्तान ने भारत और अमेरिका को बताया है कि दोबारा आईईडी हमला हो सकता है ।  इस सुचना के बाद जम्मू कश्मीर के सुरक्षा बल सतर्क हो गए हैं ।  पाकिस्तान ने बताया कि साउथ कश्मीर में आतंकी हमला हो सकता है ।  यह वही जगह है जहा 14 फरवरी को आत्मघाती बम धमाका हुआ था।
पाकिस्तान ने इस तरह के आत्मघाती हमले से सतर्क रहने के लिए कहा है ।  सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान ये सब खुद पर लग रहे दोष, भारत के विरोध और आतंक के खिलाफ अंतराष्ट्रीय दबाव से बचने के लिया कहा गया है ।
पीएम मोदी का आतंक पर हमला 
 दोबारा पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी SCO समिट में शामिल हुए थे।  यहां प्रधानमंत्री ने आतंकवाद का मुद्दा जमकर उठाया था।  यहां पीएम ने साफ कहा था कि सभी देशों को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए साथ में आना होगा और इसका सफाया करना होगा।  इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी मौजूद थे ।