समर्थितों के प्रचार में शामिल न होने के फैसले पर कांग्रेस कायम

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – राष्ट्रवादी कांग्रेस ने पिंपरी चिंचवड़ शहर में विधानसभा की एक भी सीट कांग्रेस को नहीं दी। मगर भोसरी और चिंचवड़ विधानसभा चुनाव क्षेत्रों में अपना प्रत्याशी देने की बजाय भोसरी से भूतपूर्व विधायक विलास लांडे और चिंचवड़ से शिवसेना के बागी राहुल कलाटे को समर्थन देने की घोषणा की है। जहां राष्ट्रवादी इसे इलेक्शन स्ट्रैटजी बता रही है वहीं कांग्रेस उसके इस फैसले से काफी खफा है। पार्टी के शहराध्यक्ष सचिन साठे ने गुरुवार को फिर दोहराया कि हम केवल पिंपरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रत्याशी अण्णा बनसोडे के प्रचार में शामिल होंगे। चिंचवड़ और भोसरी में बिल्कुल नहीं।
तीन में से एक विधानसभा की सीट कांग्रेस को देने से इनकार करने के बाद राष्ट्रवादी ने पिंपरी विधानसभा से भूतपूर्व विधायक अण्णा बनसोडे को प्रत्याशी घोषित किया। भोसरी में भूतपूर्व विधायक विलास लांडे को समर्थित प्रत्याशी घोषित करने के बाद बीते दिन एक संवाददाता सम्मेलन में भूतपूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने चिंचवड़ विधानसभा चुनाव क्षेत्र से शिवसेना के बागी राहुल कलाटे को समर्थन घोषित किया है। समर्थित प्रत्याशियों के प्रचार में शामिल न होने संबन्धी कांग्रेस की भूमिका के बारे में पूछने पर पवार ने इस बारे में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष बालासाहेब थोरात से चर्चा करने की बात कही। मगर इसके बाद भी कांग्रेस के तेवर कायम नजर आ रहे हैं।
कांग्रेस के शहराध्यक्ष सचिन साठे ने एक विज्ञप्ति के जरिये समर्थित प्रत्याशियों के प्रचार में शामिल न होने की भूमिका को दोहराते हुए कहा कि, जो लोग जातीयवादी पार्टियों के करीब थे या है उन्हें कांग्रेस कभी समर्थन नहीं देगी। राष्ट्रवादी के साथ गठबंधन के बाद वरिष्ठ स्तर से राष्ट्रवादी के प्रत्याशियों के प्रचार करने के आदेश दिए गए हैं न कि राष्ट्रवादी के समर्थित प्रत्याशी के। निर्दलीयों को समर्थन देने पहले राष्ट्रवादी को कांग्रेस के साथ चर्चा करनी चाहिए थी। भोसरी व चिंचवड़ विधानसभा में पुरस्कृत प्रत्याशी के प्रचार में राष्ट्रवादी हमें अपने साथ न समझें, यह चेतावनी देते हुए उन्होंने पिंपरी विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रवादी के प्रत्याशी अण्णा बनसोडे के प्रचार में शामिल होने का ऐलान किया है।