कांग्रेस शिवसेना को हिंदुत्व से ले जा रही दूर

पुणे : समाचार ऑनलाइन  – भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने बुधवार को पुणे में कहा कि कांग्रेस शिवसेना को हिंदुत्व से दूर ले जा रही है और उसका स्थान महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को देने का प्रयास किया जा रहा है। उध्दव ठाकरे इसका विचार करें। मैं शिवसेना का हितचिंतक हूं इसलिए यह बता रहा हूं।

पुणे में आयोजित एक समारोह के पश्चात पत्रकारों से बात करते हुए पाटील ने कहा कि शिवसेना के कारण मराठी माणूस, हिंदू बच गया। लेकिन अब कांग्रेस ने काफी योजनाबध्द तरीके से शिवसेना को हिंदुत्व से दूर किया है और उसकी जगह मनसे को लाने का प्रयास किया जा रहा है। सामान्य जनता के मन में हिंदुत्ववादी के तौर पर मनसे और भाजपा आ रही है। इसका विचार उध्दव ठाकरे करें। कांग्रेस की यह साजिश समझें। मैं उनका हितचिंतक हूं इसलिए यह बता रहा हूं। अगर शिवसेना कहती है कि उन्होंने हिंदुत्व नहीं छोड़ा तो वे 7 मार्च को अयोध्या जाए। सावरकर को भारतरत्न देने की मांग करें। ऐसी मांग भी पाटील ने की।

पाटील ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर शिवसेना भाजपा से सहमत है तो राज्य मंे कानून लागू करें और उसके खिलाफ जारी आंदोलन को रोका जाए।

मराठा आरक्षण को लेकर पाटील ने कहा कि मराठा समाज को स्थायी तौर पर आरक्षण चाहिए। इसलिए बिना राजनीति किए भूमिका स्पष्ट करें। सरकार के कुछ लोग आरक्षण को तात्विक विरोध कर रहे है। आरक्षण को लेकर न्यायालयीन लड़ाई के लिए विपक्षों को साथ ले। ऐसी मांग भी पाटील ने की।

सरकार ज्यादा समय नहीं टिकेगी

पाटील ने कहा कि जिनको लग रहा है कि यह सरकार ज्यादा समय टिकेगी तो एेसा नहीं होगा। अगर उध्द ठाकरे कह रहे है कि भाजपा ने विश्वासघात किया है तो नवंबर, डिसेंबर में मध्यावधि चुनाव हुए तो किस ने किस का विश्वासघात किया है यह जनता तय करेगी।